हाथरस। नगर पालिका परिषद हाथरस की अध्यक्षा श्वेता चौधरी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने नगर के समग्र विकास से जुड़े अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और उन्हें एक मांगपत्र सौंपा।
नगर पालिका अध्यक्षा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि हाथरस नगर में 80 वर्ष पुरानी सीवर लाइन अब जर्जर हो चुकी है, जिसे नगर पालिका क्षेत्र के बढ़े हुए क्षेत्रों के अनुरूप नवीन सीवर लाइन से प्रतिस्थापित किया जाना आवश्यक है। इसके साथ ही नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों — हाथरस-अलीगढ़, हाथरस-मथुरा, हाथरस-आगरा तथा हाथरस-कासगंज मार्ग — पर स्थित विस्तारित क्षेत्रों में भव्य प्रवेश द्वारों के निर्माण की आवश्यकता जताई।
इसके अतिरिक्त, हाथरस में स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर प्रांगण, मंदिर की परिधि एवं मेला क्षेत्र के समग्र विकास की मांग की गई। नगर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने एवं पार्किंग की समस्या को दूर करने हेतु एक ट्रांसपोर्ट नगर की स्थापना का भी अनुरोध किया गया।
श्वेता चौधरी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि नगर में नई सीवर लाइन बिछाने, ट्रांसपोर्ट नगर के निर्माण, तथा नगर की जर्जर सड़कों के सुदृढ़ीकरण एवं पुनर्निर्माण के कार्यों पर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मांगों को जनहित में गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए और संबंधित प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर प्रस्तुत करने के लिए कहा।
Home » मुख्य समाचार » नगर पालिका अध्यक्षा श्वेता चौधरी ने मुख्यमंत्री से भेंट कर नगर विकास से जुड़ी मांगों का पत्र सौंपा