Tuesday, May 13, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 2288)

मुख्य समाचार

मंण्डलायुक्त व आईजी ने बस्ती में बाटें राहत सामग्री, ग्रामीणों को किये जागरूक

चन्दौली, दीप नरायण। चकिया चन्दौली स्थानीय क्षेत्र के रामपुर मुसहर बस्ती में बुद्धवार को मण्डलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल तथा आईजी पुलिस वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा ने बस्ती में पहुंचकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरूक किये। सरकारकोरोन वायरस को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हैं।
लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रहा है। इस दौरान ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री पहुंचवाने का भी कार्य कर रहा है।इस मौके पर अधिकारी द्वय की उपस्थिति में गांव के जरूरतमंदों में खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया तथा कोरोना से बचने के लिए ग्रामीणों को बेवजह घरों से बाहर न निकलने की अपील की गयी और कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान प्रशासन ऐसे ही जरूरतमंदों की मदद करता रहेगा।इस मौके पर स्थानीय पुलिस विभाग के भी लोग मौजूद थे।

Read More »

नौसेना के मुंबई स्थित डॉकयार्ड ने बनाई कोरोना जांच के लिए कम लागत वाली इन्फ्रारेड सेंसर गन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। नौसेना के मुबंई स्थिति डॉकयार्ड ने अपने प्रवेश द्वारों पर बड़ी संख्या में कर्मियों की स्क्रीनिंग के लिए इन्फ्रारेड तापमान सेंसर गन डिजाइन की है, ताकि सुरक्षा जांच गतिविधियों पर बोझ कम किया जा सके। डॉकयार्ड द्वारा खुद के उपलब्ध संसाधनों से विकसित इस गन की कीमत 1000 रूपए से भी कम है जो कि बाजार में उपलब्ध ऐसे अन्य गनों की कीमत का अंश भर है।
कोविड-19 महामारी ने हाल के दिनों में दुनिया की सबसे बड़ी चिकित्सा आपात स्थिति पैदा कर दी हैं। संक्रमित रोगियों की संख्या में भारी वृद्धि देखते हुए देश के चिकित्सा बुनियादी ढांचे की कडी परीक्षा हो रही है।

Read More »

कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए पूर्व सैनिक अपनी सेवाएं देने को तैयार

पूर्व सैनिकों का आदर्श, “स्वयं से पहले सेवा”
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्र वैश्विक महामारी कोविड-19 की चुनौतियों से लड़ रहा है। ऐसी स्थिति में रक्षा मंत्रालय के पूर्व-सैनिक कल्याण विभाग (ईएसडब्ल्यू) ने पूर्व सैनिकों को अपनी सेवाएं देने के लिए एकजुट किया है। इससे जहां भी जरूरत हो राज्य और जिला प्रशासन को बहुमूल्य मानव संसाधन प्राप्त होंगे।
राज्य सैनिक बोर्ड और जिला सैनिक बोर्ड राज्य और जिला प्रशासन की सहायता के लिए अधिकतम ईएसएम वॉलेंटियर को जुटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व सैनिक संपर्क का पता लगाने, समुदाय की निगरानी करने, क्वारंटाइन सुविधाओं का प्रबंधन करने जैसे कार्यों में सहायता प्रदान करेगें।

Read More »

रजत श्री फाउंडेशन भूखे जरूरतमंदों के पास खाना पहुंचायेगा

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। करोना जैसे प्रलह कारी वायरस के कारण से एक और भयानक वायरस ने जन्म ले लिया जिसका नाम “भूख’ है जो लोगों की जान ले लेता है जिसका इलाज हम सबके पास है “खाना” इस भूख जैसे वायरस से लड़ कर जिसे खत्म किया जा सकता है एक छोटी सी कोशिश “रजत श्री फाउंडेशन” परिवार द्वारा की गई कानपुर के अलग-अलग स्थानों किदवई नगर, बारादेवी, नौबस्ता, साकेत नगर, बर्रा बाईपास आदि जगह स्वयं संस्था की महामंत्री दीप्ती सिंह और उनके साथ उनकी पूरी टीम ने लोगों को इस भूख जैसे वायरस से लोगों को लड़ने में मदद की 10 हज़ार लोगोंतक खाना पहुंचाया गया और लोगों से हाथ जोड़ कर निवेदन भी किया कि सभी लोग घर पर रहे घर से बाहर ना निकले रजत श्री फाउंडेशन के इस नम्बर पर 9415780543 फोन करे खाना उन जरूरतमंदों के पास पहुंचाया जाएगा।

Read More »

चुनौतियों के बावजूद भारतीय रेल के मालवहन पूरी क्षमता के साथ कर रहे काम

3 दिनों में, 7195 वैगन खाद्यान्न, 64567 वैगन कोयले, 3314 वैगन इस्पात और 3838 वैगन पेट्रोलियम उत्पादों का परिवहन किया​​​​​​​पिछले तीन दिनों में 143458 वैगनों में माल का लदान किया गया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारतीय रेल कोविड-19 के कारण राष्ट्रव्यापी लॉक डाउन के दौरान अपनी माल परिवहन सेवाओं के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का प्रयास जारी रखे हुए है।
कोविड के कारण हुए लॉकडाउन के बावजूद, नागरिकों के लिए आवश्यक वस्तुओं तथा ऊर्जा और बुनियादी ढाँचा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण वस्तुओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए, भारतीय रेल ने अपने मालवहन गलियारों को पूरी तरह संचालित रखा है। इस तरह वह इन दोनो घरेलू क्षेत्रों के साथ ही उद्योगों की जरूरतों को भी पूरा करने में सफल रही है।
पिछले 3 दिनों के दौरान भारतीय रेल ने 7195 वैगन खाद्यान्न, 64567 वैगन कोयला, 3314 वैगन इस्पात, और 3838 वैगन पेट्रोलियम उत्पादों की आपूर्ति की है। इस अवधि में कुल 143458 वैगनों में माल ढुलाई हुई।

Read More »

स्वास्थ्य और मोटर बीमा पॉलिसियों के नवीकरण की तिथि 21 अप्रैल तक बढ़ाई गई

सरकार ने ‘कोविड-19 लॉकडाउन’ के मद्देनजर थर्ड पार्टी मोटर बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारकों को राहत प्रदान की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सरकार ने ‘कोविड -19’ के कारण किए गए लॉकडाउन को ध्‍यान में रखकर थर्ड पार्टी मोटर बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारकों को राहत प्रदान की है। वित्त मंत्रालय ने 1 अप्रैल, 2020 को अधिसूचनाएं जारी की हैं, जिनमें कहा गया है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण उन स्वास्थ्य और मोटर बीमा पॉलिसियों के नवीकरण की तिथि 21 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दी गई है जिनका नवीकरण 25 मार्च, 2020 से लेकर 14 अप्रैल, 2020 तक किया जाना है।
इसका मतलब यही है कि आपकी जिन मौजूदा पॉलिसियों का नवीकरण 25 मार्च, 2020 से लेकर 14 अप्रैल, 2020 तक किया जाना है, अब उनका नवीकरण 21 अप्रैल, 2020 तक किया जा सकता है।

Read More »

विदेशी पर्यटकों से पिछले दो दिनों में सहायता के लिए 500 से अधिक पूछताछ

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए 31 मार्च, 2020 को ‘स्ट्रैंडेड इन इंडिया‘ पोर्टल लांच किया। पहले दो दिनों में ही इसे सहायता के लिए 500 से अधिक पूछताछ/अनुरोध प्राप्त हो चुके हैं। मंत्रालय, विदेश मंत्रालय एवं राज्य के अधिकारियों के संयुक्त प्रयास एवं सहायता के साथ इन पूछताछों का समाधान करने हेतु पर्यटकों की मदद के लिए समन्वय कर रहा है। मंत्रालय अतिथियों के सामने आने वाली समस्याओं के संबंध में संबंधित दूतावासों के साथ भी समन्वय कर रहा है।
विदेशी पर्यटकों से प्राप्त अनुरोधों में ज्यादातर अपने गृह देशों में वापस लौटने की जानकारी मांगने एवं जब तक वे वापस नहीं लौट जाते, भारत में रहने के लिए वीजा के विस्तार से संबंधित हैं।

Read More »

अभिषेक शेखर ने हासिल की एमबीबीएस की डिग्री, क्षेत्र में दौड़ी खुशी की लहर

जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक और अभिषेक हॉस्पिटल चन्दौली के डॉयरेक्टर डॉ. संजय यादव के सुपुत्र हैं अभिषेक
चन्दौली, दीपनारायण यादव। जिले के सुप्रसिद्ध चिकित्सक और अभिषेक हॉस्पिटल चन्दौली के प्रबंध निदेशक डॉ. संजय यादव के सुपुत्र अभिषेक शेखर ने एमबीबीएस की परीक्षा पास कर जिले को गौरवान्वित किया है। अभिषेक की इस सफलता पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
मालूम हो कि धानापुर क्षेत्र के रमरजाय गांव के मूल निवासी अभिषेक शेखर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा केंद्रीय विद्यालय मुगलसराय से प्राप्त की। तत्पश्चात उन्होंने हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा सनबीम स्कूल भगवानपुर वाराणसी से उत्तीर्ण की है। फिलहाल अभिषेक हेरिटेज मेडिकल कॉलेज वाराणसी से एमबीबीएस कर रहे थे। कल मंगलवार को रिजल्ट की घोषणा होने पर अभिषेक ने अपने को एमबीबीएस की पढ़ाई में उत्तीर्ण पाया। इस सूचना पर पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। अभिषेक ने अपनी इस सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

Read More »

Coronavirus: सरकार ने लॉन्च किया आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सरकार ने कोविड-19 का दृढ़ता से मुकाबला करने के लिए भारत के लोगों को एकजुट करने के उद्देश्‍य से सार्वजनिक-निजी साझेदारी से विकसित एक मोबाइल ऐप की शुरुआत की है। ‘आरोग्‍यसेतु’ नाम का यह ऐप प्रत्‍येक भारतीय के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए डिजिटल इंडिया से जुड़ा है। यह लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण पकड़ने के जोखिम का आकलन करने में सक्षम करेगा। यह अत्याधुनिक ब्लूटूथ टेक्‍नोलॉजी, तकनीक, गणित के सवालों को हल करने के नियमों की प्रणाली (अलगोरिथ्म) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करते हुए, दूसरों के साथ उनकी बातचीत के आधार पर इसकी गणना करेगा।

Read More »

राष्ट्रपति कल राज्यपालों, लेफ्टिनेंट गवर्नरों के साथ कोविड-19 रिस्पांस पर चर्चा करेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद कल (3 अप्रैल, 2020) राष्ट्रपति भवन से उप राष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू के साथ कोविड-19 प्रकोप से उत्पन्न संकट को नियंत्रित एवं प्रबंधित करने के लिए केंद्रीय एवं राज्य स्तर पर किए जा रहे प्रयासों को बढ़ावा देने हेतु राज्यपालों, लेफ्टिनेंट गवर्नरों एवं सभी राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस आयोजित करेंगे।
राज्यपालों/लेफ्टिनेंट गवर्नरों एवं राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासकों के साथ यह इस प्रकार का दूसरा वीडियो कांफ्रेंस होगा। 27 मार्च, 2020 को आयोजित पहले वीडियो कांफ्रेंस में 14 राज्यपालों एवं दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने अपने क्षेत्रों के अनुभव को साझा किया था। शेष राज्यपाल/लेफ्टिनेंट गवर्नर एवं प्रशासक कल अपने अनुभव साझा करेंगे।
कांफ्रेंस के एजेंडा में राज्यों में कोविड-19 की स्थिति, निर्बल वर्गों पर फोकस के साथ रेड क्रास की भूमिका, एवं नोवेल कोरोना वायरस के प्रकोप को नियंत्रित करने में केंद्रीय एवं राज्य सरकारों के प्रयासों में सहायता देने में सिविल सोसाइटी/ स्वयंसेवी संगठनों/निजी क्षेत्र की भूमिका शामिल होगी।

Read More »