घाटमपुर कानपुर, शिराजी। स्थानीय अधिवक्ताओं ने तहसील न्यायालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जमकर नारेबाजी के बाद जिलाधिकारी को संबोधित 16 सूत्री ज्ञापन उपजिलाधिकारी मीनू राणा को सौंपा। अधिवक्ताओं ने भ्रष्टाचार खत्म ना होने तक तहसील न्यायालयों में हड़ताल का ऐलान किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्याम बाबू सचान के नेतृत्व में स्थानीय अधिवक्ताओं ने कचहरी कैंपस से तहसील कैंपस तक जुलूस निकालकर तहसील न्यायालयों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर जमकर नारेबाजी की उप जिला अधिकारी चेंबर पहुंचे अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित 16 सूत्री ज्ञापन एसडीएम मीनू राणा को सौंपा जिसमें तहसील घाटमपुर में नामांतरण वादों में नामांतरण अधिकारियों तहसीलदार व नायब तहसीलदार द्वारा वादकारियों से अवैध रूप से मनमाना धन वसूल किए जाने।
मुख्य समाचार
’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत अनुदान हेतु करें आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि शासन द्वारा संकलित की गयी ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ (ओ0डी0ओ0पी0) कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात में चिन्हित उत्पाद यूटेन्शिल्स (वर्तन) के समग्र विकास हेतु वित्त पोषण में सहायता प्रदान करनें के उद्देश्य से चिन्हित ओ0डी0ओ0पी0 उत्पादों की विभिन्न विधाओं में कार्यरत अथवा कार्य करनें के इच्छुक व्यक्तियों के लिये एक जनपद एक उत्पाद योजना प्रारम्भ की गयी है। जनपद कानपुर देहात में ’’एक जनपद एक उत्पाद’’ के तहत यूटेन्शिल्स (वर्तन) का चयन किया गया है। कानपुर देहात के पुखरायां क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में इकाइयों कार्य कर रही है। योजना के अन्तर्गत राष्ट्रीयकृत बैंको क्षेत्रीय ग्रामीण बैको व अन्य शिड्यूल बैको द्वारा वित्त पोषण किया जायेगा। इस योजना द्वारा आवेदकों को मार्जिनमनी की धनराशि अनुदान के रूप में उपलब्ध की जायेगी।
Read More »मिजिल्स रूबैला अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का किया जायेगा टीकाकरण
टीकाकरण अभियान 26 नवंबर 2018 से, शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए सभी विभागों का सहयोग जरूरी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मीजिल्स-रूबैला टीकाकरण अभियान अन्तर्विभागीय समन्वय की बैठक हुई। बैठक में जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 महेन्द्र जतारया ने बताया कि महिलाओं को दो जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए 26 नवंबर 2018 से मिजिल्स रूबेला का विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ता 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण करेंगे। शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए इसमें सभी विभागों का सहयोग जरूरी है।
संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान दिवस कार्यक्रम 28 अक्टूबर को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उप जिला निर्वाचन अधिकारी साहब लाल ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि अर्हता तिथि 1 जनवरी 2019 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा दिनांक 01 सितंबर 2018 को सभी मतदेय स्थलों पर किया जा चुका है। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम 01 सितंबर 2018 से 31 अक्टूबर 2018 तक किया जाना है। उन्होंने बताया कि उक्त के साथ साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों/मतदेय स्थलांे पर 28 अक्टूबर 2018 दिन रविवार को विशेष अभियान निर्धारित है। उक्त अवधि में जिन व्यक्तियों ने दिनांक 01 जनवरी 2019 और के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली तथा किसी के नाम में आपत्ति या किसी नाम में संशोधन अपेक्षित व एक ही विधान सभा क्षेत्र में स्थान परिवर्तन हेतु क्रमशः निर्धारित प्रारूप 6,7,8 व 8क में जो अपेक्षित हो, में अपना आवेदन संबंधित मतदेय स्थल पर उपस्थित बीएलओ/पदाभीहित अधिकारी को 28 अक्टूबर 2018 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक प्रस्तुत कर सकते है संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/उपजिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में भी आवेदन 31 अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकते है।
Read More »रेलवे सफर में सभी यात्रियों गाड़ियों में तबियत बिगड़े तो ऐसे तुरंत पा सकते है मेडिकल हेल्प
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। रेल मंत्रालय ने सभी रेलवे स्टेशनों और सभी यात्री गाडियों में फर्स्टएड चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहा है, जिसके लिए सभी तरह की दवाओं, ड्रेसिंग सामग्री से युक्त मेडिकल बॉक्स और ऑक्सीजन सिलेंडर तथा डिलीवरी किट आदि की समुचित व्यवस्था की गई है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नई दिल्ली के विशेषज्ञ चिकित्सकों की अनुशंसा के अनुसार ये वस्तुएं रेलगाड़ी अधीक्षक/गार्ड और स्टेशन मास्टर/स्टेशन अधीक्षकों के पास उपलब्ध कराई गई हैं।
रेल यात्रा के दौरान बीमार हो जाने अथवा घायल होने की स्थिति में यात्री प्राथमिक उपचार के लिए रेलगाड़ी अथवा स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। रेलगाडि़यों और स्टेशनों पर तैनात कर्मचारियों जैसे टिकट चेकिंग स्टाफ, रेलगाड़ी अधीक्षकों, गार्डों, स्टेशन मास्टर आदि को प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने का समुचित प्रशिक्षण दिया गया है। यात्रा के दौरान गंभीर चिकित्सीय आपात स्थिति होने पर यात्रियों के रूप में मौजूद चिकित्सकों की सेवाएं भी ली जा सकती हैं। ऐसे चिकित्सकों को यात्रा में रियायत दी जाती है और टीटीई के पास उपलब्ध आरक्षण चार्टों में उनकी पहचान अलग से दर्शायी जाती है, जिसे डिब्बे में भी प्रदर्शित किया जाता है। चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए मार्ग में अगले स्टेशन पर रेलवे के चिकित्सक अथवा प्राइवेट प्रेक्टिशनर का भी प्रबंध किया गया है। स्टेशन मास्टरों के पास निकटवर्ती रेलवेध्सरकारीध्प्राइवेट अस्पतालों/क्लिनिकों और एम्बुलेंस सेवाओं की सूची रखी गई है, जिसमें उनके पते, उपलब्ध सुविधाओं और फोन नम्बर आदि का ब्यौरा दिया गया है।
भारत को जानो प्रतियोगिता सफलता पूर्वक संपन्न
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील क्षेत्र में स्थित अनुभव इंटर कॉलेज मुरलीपुर के सभागार में भारत विकास परिषद महर्षि दयानंद शाखा उमरी के तत्वाधान में भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। संरक्षक एवं कार्यक्रम संयोजक राजकुमार सचान के निर्देशन में आयोजित की गई, प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने सफलतापूर्वक प्रश्नों के जवाब देकर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के 10 विद्यालयों की टीम ने भाग लिया। प्रतियोगिता को दो वर्गों कनिष्ठ व वरिष्ठ में विभाजित किया गया था। कनिष्ठ वर्ग में 10 व वरिष्ठ वर्ग मे10 टीमों के 40 छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। रीजनल मंत्री संस्कार सी.ए भारत जुनेजा और प्रांतीय संयोजक भारत को जानो संजय दुआ ने भारतवर्ष की भौगोलिक परिस्थितियों इतिहास विज्ञान खेलकूद व सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न छात्र-छात्राओं से पूछे। संजय दुआ ने कंप्यूटर का संचालन कर बड़ी स्क्रीन पर प्रश्न दिखाएं।
मेडिकल छात्र पर जानलेवा हमला
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा के सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस द्वितीय वर्ष के छात्र विपिन यादव को कल रात 8 बजे 2 अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मार दी। जिसके बाद विपिन यादव को गंभीर हालत में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। वहीं इस घटना के बाद से एमबीबीएस के सारे छात्र धरना पर बैठ गए। इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के कुलपति भी छात्रों के समर्थन में उत्तर गए हैं।
आपको बता दें कि विपिन को उस वक़्त हमलावरों ने निशाना बनाया जब वो अपनी महिला मित्र के साथ बाइक से यूनिवर्सिटी से किसी काम के लिए निकले थे, तभी 2 अज्ञात हमलावरों ने उनपर गोलियों से हमला कर दिया। जिसके बाद आनन फानन में घायल छात्र को राहगीरों व पुलिस की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि छात्र की हालत स्थिर बनी हुयी है।
पात्र गरीब व्यक्ति खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठायें: डीएम
10 नवम्बर तक नये राशन कार्ड हेतु डोर टू डोर भ्रमण कर प्राप्त किये जायेंगे आवेदन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत समाज के अति पिछडे, निर्धरतम वर्ग के छूटे हुए व्यक्तियों को उनकी पात्रतानुसार पत्रता सूची में सम्मिलित कराये जाने के निर्देश दिये है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्रामसभा में ऐसे मजरे, जहां पर सामाजिक-आर्थिक दृष्टि से समाज के सबसे कमजोर व्यक्ति निवासित हों, उनका डोर टू डोर सत्यापन कराया जायें, जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति या समूह यथा भिक्षावृत्ति करने वाले, घरेलू कामकाज करने वाले, जूते-चप्पल की मरम्मत करने वाले, फेरी, खोमचे, रिक्शा चालक, कृष्ठ रोग से प्रभावित/एड्स से पीड़ित, अनाथ/माता पिता विहीन बच्चे, स्वच्छाकार, दैनिक वेतन मजदूर-कुली, पल्लेदार, भूमिहीन मजदूरों के परिवार, गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार, पत्यिक्त महिलायें, ऐसे परिवार जिनके मुखिया निराश्रित महिला विकलांग अथवा मानसिक रूप से विक्षिप्त है एवं उस परिवार में कोई अन्य पुरूष नही है, आवासहीन परिवार, ट्राॅसजेण्डर समुदाय के सदस्य, कुपोषण से पीड़ित बच्चो के परिवार आदि, जो एक्सक्लूजन क्राइटेरिया (अपात्रता की श्रेणी) में न आते हो, राशन कार्ड के लाभ से वंचित न रहे एवं उनका पात्रता के आधार पर शत-प्रतिशत संतृप्तीकरण सुनिश्चित किया जा सकें। काफी प्रयास करने के बाद प्रदेश में समाज के कुछ कमजोर वर्ग बनटांगिया, थारू, मुसहर पात्र होने के उपरान्त भी राशन कार्ड से वंचित है।
विकास, निर्माण व शासकीय कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करे अधिकारी: नीना शर्मा
शासन की योजनाओं को आमजन तक पहुंचायें व पात्रों को लाभाविंत करें: सचिव नियोजन
जनपदस्तरीय अधिकारी पूर्णमनोयोग से अपने दायित्वों व कर्तव्यों का करें निर्वहनः जनपद नोडल अधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलक्ट्रेट परिसर स्थित सभागार में कर करेत्तर संग्रह एवं जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा करने को लेकर लगभग चार घण्टे से अधिक चली बैठक में, बैठक की अध्यक्षता करते हुए जनपद नोडल अधिकारी/सचिव, नियोजन विभाग नीना शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लक्ष्य के सापेक्ष करों का संग्रह करने के लिए अभी से कमर कस ले ताकि निर्धारित लक्ष्य समय से पूर्व की प्राप्त किया जा सके और जनपद की स्थिति अच्छी हो सके साथ ही उन्होंने कहा कि जनपद में जो भी विकास कार्य कराये जा रहे है उनमें गुणवत्ता एवं मानकों का विशेष ध्यान रखते हुए समय सीमा के अन्तर्गत पूर्ण करायें ताकि लाभार्थियों को विकास कार्यो से शीघ्रता शीघ्र लाभांवित किया जा सकें साथ ही उन्होंने कहा कि निर्मित भवनों को यथाशीघ्र संबंधित विभाग को हस्तांतरित किया जाना सुनिश्ति करे जिससे उनका उपभोग शासकीय कार्यो हेतु किया जा सके।
हज फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर तक
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डा0 प्रियंका अवस्थी ने बताया कि हज 2019 हेतु हज फार्म जमा होने का कार्य बीती दिनांक 18 अक्टूबर 2018 चल रहा है जिसकी अन्तिम तिथि 17 नवम्बर 2018 है। इसके साथ ही हज कमेटी आफ इण्डिया द्वारा इस बार हज आवेदन फार्म नही भेजे गये है। इसके स्थान पर आनलाइन आवेदन को वरीयता दी गयी है। इच्छुक आवेदक आनलाइन आवेदन वेबसाइट www.hajcommittee.gov.in पर कर सकेंगे तथा यदि आफलाइन आवेदन करना है तो इसी बेबसाइट से आवेदन फार्म डाउनलोड कर प्राप्त कर सकते है। जिसकी फोटोकाॅपी भी मान्य है। उन्होंने बताया कि आनलाइन/आफलाइन मोबाइल ऐप Haj Committee of india पर आवेदन के पश्चात संलग्नकों सहित आवेदन पत्र सचिव/कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति 10 ए विधानसभा मार्ग, लखनऊ को सम्बोधित कर निर्धारित तिथि तक हार्ड कापी में उत्तर प्रदेश हज समिति कार्यालय में प्राप्त कराना आवश्यक है।
Read More »