Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 584)

मुख्य समाचार

नरेंद्र मोदी की भूमिका को लेकर सवाल खड़े करती बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री

नई दिल्ली, राजीव रंजन नाग। केंद्र सरकार ने गुजरात दंगों पर बीबीसी की डॉक्यूकमेंट्री को ‘प्रोपेगेंडा का हिस्सा’ बताया है और कहा है कि वह ऐसी फिल्म का ‘महिमामंडन’ नहीं कर सकती। सरकार की ओर से कहा गया कि प्रधानमंत्री पर बीबीसी की डॉक्युमेंट्री दुष्प्रचार, पक्षपाती और औपनिवेशक मानसिकता को दर्शाती है। हम नहीं जानते कि इसके पीछे का एजेंडा क्या है? वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर एतराज जताते हुए बचाव किया है। यह डॉक्यूमेंट्री 2002 के गुजरात दंगों के दौरान उनके लीडरशिप पर सवाल खड़ा करती है। जिसमें हजारों लोग मारे गए थे।

Read More »

अवैध खनन पर चला सरकारी चाबुक, चार दर्जन ट्रक सीज

हमीरपुर। डीएम चंद्र भूषण के निर्देश पर ओवरलोडिंग के विरुद्ध अभियान चल रहा है। खनिज विभाग की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग लगाकर 47 मौरंग भरे ट्रकों का चालान व एक ट्रक को बिना रॉयल्टी पाए जाने पर थाना जरिया कोे सुपुर्द कर दिया। पकड़े गए वाहनो से करीब 15 लाख 84 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। मौरंग भरे वाहनों में ओवरलोडिंग बंद नहीं हो रही है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण ने ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए खनिज, परिवहन व पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर खनिज विभाग की टीम ने अलग-अलग थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे 47 ट्रकों को पकड़कर चालान किया है। साथ ही एक ट्रक बिना प्रपत्र एमएम 11 के पाए जाने पर जरिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। चेकिंग के दौरान ट्रक चालकों में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। खनिज विभाग ने 48 ट्रको से करीब 15 लाख 84 हजार रुपये जुर्माना लगाया है। खनिज अधिकारी सुभाष सिंह ने बताया कि ओवरलोडिंग के विरुद्ध चेकिंग अभियान इसी तरह चलता रहेगा।

Read More »

लोकसभा चुनाव में बूथ कार्यकर्ताओं के बलबूते भाजपा की सीट होगी मजबूतः अभिलाष चंद्र कौशल

सतांव, रायबरेली। केंद्र एवं राज्य सरकार की लाभकारी व जन कल्याणकारी योजनाओं के दम पर 2024 लोकसभा चुनाव में बूथ कार्यकर्ताओं के मेहनत बलबूते रायबरेली लोकसभा की सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाएगी। उक्त बातें आज विधानसभा प्रभारी हरचंदपुर अभिलाष चंद्र कौशल ने कही। भाजपा मंडल अध्यक्ष राज किशोर लोधी की अध्यक्षता में आज सतांव मंडल की बैठक बथुआ खास में ओमप्रकाश तिवारी के आवास पर संपन्न हुई। जिसमें सभी शक्तिकेंद्र प्रभारी, संयोजक, मंडल कार्यकारिणी बैठक में सम्मिलित हुए।

Read More »

स्कूलों का समय बदलने के लिए सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में बीएसए दफ्तर पर ज्ञापन देकर परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन सहित शिक्षको की समस्याओं के निवारण की मांग की गई।
मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को सौंपे ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि कोहरा व सर्दी के चलते आम जनजीवन प्रभावित है। इससे परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या भी कम रहती है। वहीं सर्दी के चलते छात्र-छात्राएं बीमार भी हो सकते हैं। जिससे किसी हादसे का भी डर बना रहता है। इसको लेकर संगठन की ओर से विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करने की मांग की गई है। पदाधिकारियों का कहना था कि दूसरे कई जिलों में परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन हो चुका है।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार की परियोजना में मरम्मत के बाद चौथी इकाई से शुरू हुआ उत्पादन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली । बीती सोमवार की सुबह में एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना की इकाई नंबर दो के बॉयलर में रिसाव होने के चलते प्रबंधन द्वारा उसे बंद करना पड़ा। इसी बीच मंगलवार की दोपहर इकाई नंबर चार में भी तकनीकी खामी आ गई। जिसके चलते इसे भी बंद कर मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया गया। जिसके बाद बुधवार की सुबह इकाई नंबर चार से विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू हो गया। वहीं इकाई नंबर दो में अभी भी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि इकाई नंबर चार को मरम्मत के बाद संचालित कर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू करा दिया गया तथा इकाई नंबर दो की मरम्मत कराई जा रही है। जल्द ही इसे भी संचालित कर विद्युत उत्पादन का कार्य शुरू हो जाएगा।

Read More »

शराब में नशीली दवा पिलाकर दुकान का बैनामा कराने का लगाया आरोप

ऊंचाहार, रायबरेली। गांव निवासी सुमन सिंह का कहना है कि वह नशे का आदी है। यह बात जानते हुए गत चार जनवरी को पड़ोसी गांव पूरे बल्दी मजरे मिर्जापुर एहारी निवासी एक व्यक्ति ने उसे शराब में नशीली दवा पिला दी। जिससे वह अपना होशो हवास खो बैठा। जिसके बाद उसे तहसील ले आकर लक्ष्मीगंज बाजार स्थित दुकान का बैनामा करा लिया। बदले में उसे एक फूटी कौड़ी भी नहीं दी। बीती 12 जनवरी को जब लोग उसकी दुकान में कब्जा करने पहुंचे तब उसे इस बात का पता चला। बुधवार को पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर नामजद तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि दोनों पक्षों को कोतवाली बुलाया गया है। पीड़ित को हर संभव न्याय दिलाई जाएगी।

Read More »

मंगल कलश यात्रा के साथ हुआ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। लेबर कॉलौनी की श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ बुधवार को मंगल कलश यात्रा के साथ हो गया। शोभायात्रा में 121 सौभाग्यशाली माता एवं कन्या सिर पर कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा लेबर कॉलौनी वासियों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
लेबर कॉलौनी के रामलीला मैदान में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा की कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया। कलश यात्रा का शुभारम्भ भाजपा नेता हरिओम आचार्य ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा लेबर कॉलौनी में भ्रमण कथा स्थल रामलीला मैदान में पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा 121 सौभाग्यशाली माता एवं कन्या सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी। कलश यात्रा में राधा-कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। वहीं कथावाचक युवा संत सुशील महाराज ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा के श्रवण से प्राणी के सभी पाप नष्ट हो जाते है और मोझ की प्राप्ति होती है।

Read More »

शास्त्री मार्केट एवं चंद्रशेखर आजाद मार्केट बाजार समिति ने व्यापारियों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। शास्त्री मार्केट एवं चंद्रशेखर आजाद मार्केट बाजार समिति द्वारा एक विशाल संगोष्ठी व व्यापारी सम्मान समारोह को आयोजन उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा की अध्यक्षता में किया गया।
बुधवार को व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा व महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने शास्त्री मार्केट एवं चंद्रशेखर आजाद मार्केट बाजार समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र व माला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं चंचल गोयल को महानगर महामंत्री घोषित किया गया। कार्यक्रम में शास्त्री मार्केट एवं चंद्रशेखर आजाद मार्केट बाजार कमेटी के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा के समक्ष अपना मांग पत्र सुनाते हुए कहा की जब से नगर निगम का गठन हुआ है। उसी समय से शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, आगरा गेट मार्केट, जिला अस्पताल के सामने की सरकारी मार्केट के नाम परिवर्तन किरायेदारों का नहीं हो रहा है।

Read More »

किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को भेजा जेल

फिरोजाबाद। थाना एका क्षेत्र में किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दुष्कर्म को लेकर किशोरी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर किशोरी के परिजनों को सौंपा दिया है।
जानकारी के मुताबिक खेरिया स्थित ईट भट्टे पर काम करने वाली 14 वर्षीय किशोरी के साथ भट्टे पर काम करने वाले रामकुमार निवासी अकोना थाना राट जिला हमीरपुर ने दुष्कर्म करने के साथ ही उसकी पिटाई कर दी थी। इससे व्यथित होकर किशोरी ने फंदे से लटकरकर आत्महत्या कर ली थी। दुष्कर्म पीड़िता के आत्महत्या किये जाने की जानकारी होने पर काफी लोग एकत्रित हो गए। पुलिस ने आरोपी युवक का गिरफ्तार कर पास्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने किशोर के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।

Read More »

जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने को आगे आये निक्षय मित्र

– 382 निक्षय मित्रों ने 2597 टीबी मरीजों को अपनाया
फिरोजाबाद। जनपद को क्षय रोग मुक्त बनाने में जुटे स्वास्थ्य विभाग के कंधे से कन्धा मिलाकर विभिन्न संगठन और संस्थाएं कार्य करने को आगे आ रही हैं। इसी क्रम में जनपद में 382 निक्षय मित्र 2597 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके लिए पोषक आहार की व्यवस्था करने के साथ ही भावनात्मक सहयोग भी प्रदान करने में जुटे हैं। इसके अलावा नियमित दवा सेवन के लिए भी प्रेरित करते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दिनेश कुमार प्रेमी बताया कि जनपद को तभी टीबी मुक्त बनाया जा सकता है। जब लक्षण दिखते ही लोग जाँच और इलाज को आगे आयें। यह सुविधा स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि यह संकल्प तभी पूरा हो सकता है जब समाज का हर वर्ग इसमें सहभागिता दिखाए और घर-परिवार या किसी भी परिचित में दो हफ्ते से अधिक समय से खांसी-बुखार, बलगम में खून आने, वजन गिरने या भूख न लगने की दिक्कत देखें, तो स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर जांच के लिए अवश्य भेजें। जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डॉ. ब्रजमोहन का कहना है कि जनपद की विभिन्न संस्थाएं, जन प्रतिनिधि तथा स्वास्थ्य अधिकारी निक्षय मित्र के रूप में आगे आये हैं।

Read More »