Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्कूलों का समय बदलने के लिए सौंपा ज्ञापन

स्कूलों का समय बदलने के लिए सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में बीएसए दफ्तर पर ज्ञापन देकर परिषदीय विद्यालयों के समय परिवर्तन सहित शिक्षको की समस्याओं के निवारण की मांग की गई।
मंगलवार को खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को सौंपे ज्ञापन में संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि कोहरा व सर्दी के चलते आम जनजीवन प्रभावित है। इससे परिषदीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या भी कम रहती है। वहीं सर्दी के चलते छात्र-छात्राएं बीमार भी हो सकते हैं। जिससे किसी हादसे का भी डर बना रहता है। इसको लेकर संगठन की ओर से विद्यालयों का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक करने की मांग की गई है। पदाधिकारियों का कहना था कि दूसरे कई जिलों में परिषदीय विद्यालयों के समय में परिवर्तन हो चुका है। वहीं उन्होंने कहा कि नवनियुक्त अध्यापको द्वारा एन. पी. एस फार्म न भरने से वेतन ना रोका जाए। साथ ही आयकर फार्म में हाउस रेंट एलाउन्स की छूट प्रदान की जाए। इस दौरान मान सिंह राजपूत, अमित कुमार त्रिपाठी, कमलेश कुशवाहा, ज्ञानेंद्र सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहें।