Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 863)

मुख्य समाचार

भीषण गर्मी में बिजली की कटौती बढ़ने से परेशान हो उठे लोग

सिकंदराराऊ।भीषण गर्मी के चलते नगर में लगातार कई दिन से हो रही बिजली कटौती ने लोगों का सुख चैन छीन लिया है। रात के अलावा दिन में भी बिजली न आने से घरों पर लगे इनवर्टर आदि संसाधन फेल हो गए हैं। इसके कारण सभी लोग बिजली संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।एक तरफ गर्मी का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ रहा है, उसी तरह अघोषित बिजली कटौती का ग्राफ भी तेजी से बढ़ा है। भीषण गर्मी में बिजली की कटौती बढ़ने से लोग परेशान हो उठे हैं। दिन से लेकर रात में जब-तब हो रही कटौती पर विभाग के जिम्मेदार हाथ खड़े कर दे रहे हैं। पावर कारपोरेशन की ओर से तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे बिजली सप्लाई का प्रावधान है। ग्रामीण अंचलों में 18 से 20 घंटे बिजली देने की बात है। लेकिन इन दिनों यह रोस्टर काम नहीं कर रहा है। गर्मी में बढ़े लोड से सप्लाई का शेड्यूल गड़बड़ा गया है।

Read More »

जिलाधिकारी ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिये निर्देश

ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे डग्गामार सवारी वाहन एवं स्कूल वाहनो के विरूद्ध अभियान चलाकर की जाये कार्यवाही
सभी स्कूल के वाहन चालको का चरित्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस का कराये सत्यापन-जिलाधिकारी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति व जिला विद्यालय परिवहनयान सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में आहूत की गयी। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रबन्धकों को निर्देश दिया कि बच्चों को ट्रान्सपोर्ट करते समय स्कूल के एक स्टाप जो रिसपोन्सिबल हो उसे बसों में ड्यूटी पर लगाया जाये जो बच्चों को ले जाने एवं ले आने के समय हेल्प करें। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि यदि कही इस प्रकार की कोई भी दुर्घटना घटती है तो सम्बन्धित स्कूलों के प्रबंधकों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। सभी स्कूल शासन के निर्देशों का पालन करें। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी।

Read More »

इंटरलॉकिंग मार्ग, सहित पंचायत भवन के निर्माण में मिली कमियां, वसूली के निर्देश

चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा आज विकास खंड चहनिया के ग्राम पंचायत सेमरा एवं पलिया का औचक निरीक्षण कर विभिन्न निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की जांच की गई।जिलाधिकारी के निरीक्षण में पाया गया सेमरा पंचायत भवन में मोटी बालू की जगह महीन बालू का उपयोग किया गया था। प्लास्टर के कॉल में सही ढंग से तराई नही किया जा रहा एवं प्लास्टर की फनीसिंग भी मानक के अनुरूप नहीं पाया गया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सेमरा व पलिया में मनरेगा योजना के अंतर्गत निर्मित इंटरलॉकिंग रास्ता का मौके पर ईट निकलवा कर गुणवत्ता देखी। इंटरलॉकिंग मार्ग जगह-जगह बैठ गई थी जिस पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही इंटरलॉकिंग मार्ग में पीसीसी के जगह केवल ईट की गिट्टी व महीन बालू के मिक्स का प्रयोग किया गया था। निर्माण कार्य की गुणवत्ता मानक के अनुरूप नहीं रहने पर जिलाधिकारी ने कहां कि पाई गई अनियमितता में नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Read More »

आपसी सौहार्द के साथ त्योहारों को मनाने की अपील की

खागा, फतेहपुर। थाना सुल्तानपुर घोष में एक पीस कमेटी की बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आगामी ईद का पर्व एवं अक्षय तृतीया व परशुराम जयंती के साथ ही मंदिरों व मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाना व उपजिलाधिकारी के परमिशन के साथ तय डेसिबल पर लाउडस्पीकर बांधना तथा अतिक्रमण के संबंध में चर्चा हुई।
बताते चलें कि थानाध्यक्ष तारकेश्वर राय की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में इलाकाई ग्राम प्रधान, समाजसेवी एवं अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित रहें। इस दौरान श्री राय ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग आपसी सौहार्द के साथ ईद व परशुराम जयंती का पर्व मनाएं साथ ही कोर्ट के आदेशानुसार सभी मंदिरों व मस्जिदों सहित अन्य सभी धर्मों के धार्मिक स्थलों पर तय मानक के अनुसार ही साउंड बजाएं तथा उपजिलाधिकारी की अनुमति अवश्य ले लें ताकि किसी को भी भविष्य में समस्या से जूझना न पड़े।
साथ ही क्षेत्र में फैले अतिक्रमण पर भी चर्चा करते हुए श्री राय ने कहा कि अतिक्रमण एक बड़ा मुद्दा है जिससे स्थानीय विवाद भी बढ़ता है, ऐसे में सभी से कहा कि आप सभी ग्राम पंचायत प्रधन अपने-अपने पंचायतों में सामंजस्य स्थापित करते हुए अतिक्रमण को हटवाने का कार्य भी अवश्य करें। जिस पर हर लोगों ने सहयोग करने की बात कही।

Read More »

क्षेत्र की मार्ग दुर्घटनाओं में 2 महिला समेत 8 लोग हुए घायल

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।क्षेत्र के अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में दो महिला समेत कुल आठ लोग घायल हो गये,जिसमें गंभीर रूप से घायल दो लोगों को सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
पहली घटना क्षेत्र के लालचन्द्र पुर इकछनिया गांव के निकट की है जहां बुधवार की दोपहर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में बाइक सवार मतेश सोनकर 23 वर्ष व चंदेलाल सोनकर 32 वर्ष निवासी मदारीपुर व दूसरी बाइक पर सवार इंदीप कुमार 20 वर्ष निवासी पूरे गौतमन घायल हो गये। जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान मनीष कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

Read More »

नगर की खुशहाली और अमन-चैन के लिए एक माह पूरी रात चेयरमैन करती रहीं है दुआ

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।रमजान के महीने में एक माह से ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुलतान सोई नहीं है। पूरी रात जागकर वह अपने नगर के लोगों की खुशहाली और तरक्की की दुआ अल्लाह से कर रहीं है।शायद ही कोई जनप्रतिनिधी हो जो अपने क्षेत्र के लोगों की भलाई और उन्नति के लिए कठिन तपस्या करता होगा। किंतु ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष इसकी मिसाल है। पूरे दिन रोजा रखती है ,पांचों वक्त की नमाज पढ़ती है और शाम को रोजा खोलने के बाद रात में अपने शहर के लोगों की भलाई के लिए कुरान पाक के साथ बैठ जाती है। फिर प्रातःकाल शहरी के समय ही उनकी यह तपस्या रुकती है। यह कोई एक रात का सिलसिला नहीं है, अपितु रमजान महीने की हर रात में यह उनका नियमित कर्म बन चुका है।मुस्लिम धार्मिक मान्यता है कि रमजान के महीने में सच्चे दिल से की गई दुआ अल्लाह कुबूल करता है। यदि वह दुआ दूसरे जरूरत मंदो के लिए की गई हो तो दुआ जल्दी कुबूल होती है और दुआ करने वाले को शबाब भी मिलता है। इसी मान्यता से नगर प्रमुख को अपने नगर के लोगों के लिए दुआ की प्रेरणा मिली है।

Read More »

बालक/बालिका आवासीय छात्रावास चयन ट्रायल कक्षा 6 में प्रवेश हेतु निर्धारित तिथि में करें प्रतिभाग

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश कालेजेस सोसाइटी, लखनऊ के अधीन गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज, लखनऊ बीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर एवं मेजर ध्यानचन्द स्पोर्ट्स कालेज, सैफई जनपद इटावा में संचालित कालेजों के 11 खेलों में क्रिकेट, हाकी, फुटबाल, बालीबाल, एथलेटिक्स, जिम्नास्टिक, कुश्ती, तैराकी, कबड्डी, जूडो, एवं बैडमिंटन खेलो मे 9 वर्ष से 12 वर्ष तक के बालक/बालिका खिलाड़ियों का आवासीय छात्रावास चयन ट्रायल्स वर्ष 2022-23 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु विभिन्न तिथियों में मण्डल स्तर पर प्रारम्भिक चयन 06 मई 2022 से 26 मई 2022 तक प्रातः 6 बजे से आयोजित होंगे। अभ्यर्थी अपने मण्डल से प्रोस्पेक्टर प्राप्त कर पूर्ण रूप से भरकर केवल अपने मण्डल पर ही प्रारम्भिक चयन परीक्षा में निर्धारित तिथि में प्रतिभाग कर सकते हैं।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 06 में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा के आयोजन की सूचना

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।शैक्षिक सत्र 2022 में जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 06 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकृत अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र अधिकारिक वेबसाइट www.cbseitms.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर लें। बिना प्रवेश पत्र के परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। यह चयन परीक्षा 30 अप्रैल 2022 दिन शनिवार को अपरान्ह 11ः30 बजे से 01ः30 बजे तक जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

Read More »

मजिस्ट्रीरियल जांच के संबंध में साक्ष्य,बयान 05 मई के मध्य तक दें: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी ऊँचाहार राजेश कुमार को विगत माह 26 सितम्बर 2021 को समय 11ः30 बजे अवध डिपो निगम बस लखनऊ क्षेत्र का वाहन संख्या यूपी 78 एफएन 7512 से पुष्पा देवी पत्नी समरजीत निवासी वाजिदपुर नबाबगंज जिला प्रतापगढ़ की कुण्डा शहर के पास अरखा पेट्रोल पम्प के पास जनपद रायबरेली में दुर्घटना से मृत्यु/घायल हो जाने की घटना हो गई थी। घटना की मजिस्ट्रीरियल जांच उपजिला मजिस्ट्रेट ऊँचाहार राजेश कुमार द्वारा की जा रही है। मजिस्ट्रीरियल जांच के संबंध में संबंधित जो भी व्यक्ति अपना लिखित/मौखिक अभिकथन अंकित कराना चाहता है तथा अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करना चाहता है तो वह उप जिला मजिस्ट्रेट ऊँचाहार के कार्यालय/न्यायालय में 05 मई 2022 तक प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे के मध्य अपना अभिकथन अंकित अथवा उपलब्ध साक्ष्य प्रस्तुत कर सकता है।

Read More »

डीएम ने जनसुनवाई में फरियादियों की सुनी समस्याएं

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने जनसुनवाई के दौरान कलेक्ट्रेट कक्ष में फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा निर्देश दिये कि सम्बन्धित अधिकारी तत्काल निराकरण करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसुनवाई, तहसील समाधान दिवस, थाना दिवस आदि पर प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लें तथा निराकरण समयबद्ध के साथ ही गुणवत्तापरक एवं मानक के अनुरूप शिकायत का निवारण करायें। उन्होंने कहा कि जन सामान्य की शिकायतों को लंबित न रखा जाए, शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

Read More »