Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » 2018 (page 279)

Yearly Archives: 2018

गंभीर बीमारी की शिकार पत्नी को ठुकराया

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। सरकारों व सामाजिक संगठनों राजनीतिक संगठनों के दावों की पोल उस वक्त खुल जाती है। जब समाज में पीड़ित महिला न्याय के लिए दर-दर भटकती है और उसे कहीं न्याय नसीब नहीं होता है। ऐसे किस्से आए दिन दिखलाई पढ़ रहे हैं। जिसके चलते पीड़ित महिलाएं दर-दर भटक रही हैं और उनकी आवाज दब कर रह जाती है। प्राप्त विवरण के अनुसार ग्राम नौरंगा निवासी सतीश की पत्नी पिंकी ने बताया कि उसका विवाह 27 नवंबर 2015 को सतीश के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ था। जिससे उसके 9 माह की पुत्री रजनी भी है। लेकिन कुछ दिन पूर्व पेट में हुए भीषण दर्द की जांच कराने पर पता चला कि वह गंभीर बीमारी की शिकार हो गई और पेट में ट्यूमर हो गया है। जिसके भीषण दर्द से वह परेशान रहती है। उक्त बीमारी का पता चलते ही पति व ससुरालीजनों ने उससे किनारा कर लिया। पति ने साफ इलाज से इनकार करते हुए खर्च के नाम पर उसे घर से निकाल दिया है। पीड़ित महिला पिंकी का कहना है कि उसके पिता ईट भट्टे में मजदूरी करते हैं। 6 बहनों वा दो छोटे छोटे भाइयों का घर पर बोझ है। जिससे वह भी इलाज कराने में अक्षम है। महिला का आरोप है कि पति का अन्य महिला से संबंध है। जिसके चलते वह उससे पीछा छुड़ाना चाहते हैं। पीड़ित महिला न्याय के लिए और ससुराल द्वारा व पति द्वारा सताए जाने के प्रति न्याय की मांग लेकर अधिकारियों के दरवाजे दर-दर भटक कर थक चुकी है। उसे कहीं से कोई मदद नहीं मिल पा रहा है। जिससे उसके अंदर मायूसी व्याप्त है। पीड़िता का आरोप है कि वह अधिकारियों के दरवाजे पर जाती है और फरियाद की गुहार लगाती है। लेकिन उसकी फरियाद को अनसुना कर के उसे टरका दिया जाता है।

Read More »

नौकरी पेशा महिला पुत्र व बहू से प्रताड़ित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय तहसील में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी पुत्र व बहू के प्रताड़ना से आजिज होकर पुलिस की शरण में आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला कुष्मांडा नगर निवासी नंदलाल की बेवा लक्ष्मी देवी ने आज स्थानीय पुलिस को बताया कि 20 मई रविवार को वह घर पर थी। पुत्र रामकरण जो जुआरी व शराबी है ने पैसे मांगे मना करने पर पुत्र मारपीट करने लगा और छाती पर बैठकर मेरा गला दबाने लगा चीख सुनकर दौड़ी पड़ोस की महिलाओं ने उसे बचाया पीड़ित महिला ने बताया कि रामकरण उसकी पत्नी उषा ने घर में ताला लगा रखा है। जिससे वह भूखे रहने व पास-पड़ोस से खाना मांग कर खाने को मजबूर है। महिला का आरोप है कि पुत्र व बहु जबरन उससे तनख्वा भी छीन लेते हैं जिससे वह एक-एक पैसे के लिए परेशान रहती है पीड़िता ने पुलिस से जान माल की रक्षा की गुहार लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

महिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। महिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में कार्यक्रम संयोजक प्रीति तिवारी की अध्यक्षता में बरगदाही पुरवा पनकी में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस के रूप में मनाया। जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक प्रीति तिवारी में बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बलिदान दिवस पर महिला कांग्रेस कमेटी ने कार्यक्रम के प्रारंभ में राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। नम आंखों के साथ आए हुए सभी कांग्रेसी महिला कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के जीवन पर अपने अपने विचार प्रकट किए। एवं बताया कि कंप्यूटर क्रांति की शुरुआत राजीव गांधी ने अपने कार्यकाल में की थी। वही कार्यक्रम में आरोप लगाते हुए प्रीति तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जिस प्रकार कर्नाटक सत्ता पाने के लिए ओछी राजनीति की है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है। इसके विरोध में यहां पर एक पोस्ट कार्ड लिखो अभियान चलाया गया जिसमें सभी ने पोस्टकार्ड लिखकर राष्ट्रपति महोदय को भेजा है और कहा कि कर्नाटक में जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र की हत्या की है। सिर्फ सत्ता की लालच में दोषी लोगों के ऊपर कठोर से कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। जिससे भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृति ना हो। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित प्रीति तिवारी, आरती दीक्षित, संतोष त्रिपाठी, डॉ शारदा पांडे, माया बाजपेई, शरद त्रिपाठी, सुनीता पाल, आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज के तत्वाधान में सफाई अभियान चलाया गया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज के तत्वाधान में प्राचार्य पुष्पा त्रिपाठी की अध्यक्षता में फूलबाग गांधी प्रतिमा स्थित सफाई अभियान चलाया गया। जानकारी देते हुए पुष्पा त्रिपाठी ने बताया कि एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज की 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेटों द्वारा स्वच्छता के प्रति फूलबाग गांधी प्रतिमा की साफ-सफाई की गई। जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के लिए कैडेटों शपथ ग्रहण की वे समय-समय पर मूर्तियों की साफ-सफाई नुक्कड़ नाटक रैली आज के माध्यम से आम जनमानस को जागरुक करने के लिए तत्पर रहेंगे। एवं सभी से प्रार्थना है कि वे स्वयं भी साफ-सफाई रखेंगे। और आसपास के लोगों को भी साफ सफाई के लिए प्रेरित करेंगे। ताकि हम अपने भारत के इस स्वच्छ भारत अभियान को सफल बना सके। एनसीसी कैडेटों ने भी उत्साह पूर्वक गांधी प्रतिमा फूलबाग पार्क की साफ-सफाई की। मुख्य रुप से उपस्थित कर्नल एचएस सिरोही, कैप्टन इन्दू मिश्रा, प्रतिमा यादव, भुपाल थापा, छन्नकार सिंह, थर्ड ऑफिसर नीतू गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम शुरू

अभियान 25 मई तक चलेगा, विशेष सघन इन्द्रधनुष मिशन की शत प्रतिशत सफलता में कोई भी कसर न रहे बाकी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ग्राम स्वराज अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम 21 मई से 25 मई तक चलाया जाना है जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के निर्धारित केन्द्रों पर इसकी शुरूआत हो गयी है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए सभी एसडीएम, बीडीओ, एमओआईसी, सीएमओ, सीडीपीओ, खण्ड शिक्षाधिकारी परस्पर मिलकर माइक्रोप्लान के तहत समूचित कार्यवाही समय से करें। विशेष सघन इन्द्रधनुष कार्यक्रम अभियान माइक्रोप्लान के तहत प्राइमरी स्कूल के आंगनबाडी केन्द्रों पर मैथा विकास खण्ड के मवई, मलासा के डींघ, गिरदौ, झींझक के मुनेरा किन्नर, अकबरपुर के बारा आदि जगह शुरूआत के समय बढ़ चढकर भाग लिया।

Read More »

युवक युवतियां स्वरोजगार हेतु 14 जून तक करें आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। संचालित अनुसूचित जाति सब प्लान/ट्राइबल सब प्लान के युवक/युवतियों को स्वरोजगार युक्त बनाने के लिए चार माह की अवधि का 45 अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात द्वारा सिलाई व इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में चलाया जायेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने देते हुए बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के पत्र कार्यालय, जिला इच्छुक अभ्यर्थी प्रशिक्षण से संबंधित विस्तृत जानकारी व आवेदन उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात से प्राप्त कर करने की अंतिम तिथि 14 जून तक कार्यालय में जमा कर सकते है। अन्तिम तिथि के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नही किया जायेगा। लाभार्थियों का चयन/साक्षात्कार 20 जून को कार्यालय परिसर में होगा। जिसमें समस्त आवेदन अपने मूल अभिलेखों के साथ उपस्थित होगे।

 

Read More »

ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन बैठक का आयोजन किया गया

इटावा, राहुल तिवारी। जनपद इटावा में ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन जिला इटावा संगठन की आधिकारिक बैठक का आयोजन रणवीर प्लाजा में आयोजित किया गया जिसमें उपस्थित सभी पदाधिकारियों द्वारा सर्वसम्मति से आईरा इटावा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्रा को चुन लिया गया श्री मिश्रा ने चुने जाने पर संगठन के सभी पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा की हमारा आईरा भारत देश में पत्रकार हित में काम करने वाला एक मात्र सबसे बड़ा संगठन है। जो अब तक देश के 24 राज्यों में विशाल रूप से कार्यरत है एवं इस विशाल संगठन से देश भर से लगभग 50 हजार पत्रकार साथी जुड़े हुए है। मुझे खुशी है की हम सभी इस विशाल संगठन का एक हिस्सा है आज मै अपने संगठन के सभी पदाधिकारियों से यह अनुरोध भी करूंगा की हम सब अपने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में मर्यादा पूर्वक और पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे इसके साथ ही मैं कभी भी पत्रकार हित में अपने किसी भी पत्रकार साथी का कोई अहित नहीं होने दूंगा ऐसा वादा करते हुए उन्होंने इटावा आईरा के जिलाध्यक्ष डॉ आशीष त्रिपाठी को आईरा संगठन में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर उन्हें दी गई इस जिम्मेदारी देने के लिए हार्दिक आभार भी प्रकट किया।

Read More »

कानपुर देहात में जहरीली शराब ने 5 और जिंदगी छीन ली

कानपुर/कानपुर देहात, संदीप गौतम। कानपुर में जहरीली शराब से 4 मौतों का मामला अभी थमा भी नहीं था की 36 घंटे के अंदर ही आप अंदाजा लगा सकते है की कानपुर पुलिस की टीम कानपुर देहात में जहरीली शराब को लेकर छापेमारी कर रही थी और कानपुर देहात प्रशासन चैन की नींद सो रहा था। आबकारी विभाग सुपर संडे मना रहा था वही जब जहरीली शराब से मौतों का सिलसिला और मरने वालों की तादाद 5 हो गयी तब प्रशासन की नींद खुली और मंडल के आलाधिकारी मौकाएं वारदात पर पहुंचे वही जहरीली शराब से मरने वालो की तादाद बढ़ सकती है क्योंकि अभी लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से जहरीली शराब की वजह से अस्पताल में भर्ती है। इस जहरीली शराब के गोरखधंदे में पूर्व सपा विधायक के नाती का नाम सामने आया है।

जब प्रशासन लापरवाह और गैरजिम्मेदार हो जाता है, तो ये होता है, जब प्रशासन जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी है तो ये होता है, जी हां कानपुर देहात में अवैध रूप से बेचीं जा रही जहरीली शराब पीने से मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है अभी तक मरने वालो की संख्या 5 हो गयी है और मौतों का ये सिलसिला बढ़ सकता है दरअसल रूरा थाना क्षेत्र के मढौली गाँव में जहरीली शराब बेची जा रही थी ये जहरीली शराब के इस गोरखधंदे को सपा के पूर्व विधायक राम स्वरुप सिंह गौर के नाती विनय सिंह गौर अंजाम दे रहे थे। जिला प्रशासन की लापरवाही का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की कानपुर नगर में महज एक दिन पहले शराब पीने से 4 मौते हुयी थी कानपुर/कानपूर देहात में छापेमारी कर रही थी और कानपुर देहात प्रशासन और आबकारी विभाग सुपर सन्डे मना रहा था जहरीली शराब वाले लोग है।

Read More »

कामयाबी का रास्ता बता गए अखिलेश यादव

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। महोबा से कानपुर सड़क मार्ग द्वारा जा रहे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का सजेती कस्बा स्थित पेट्रोल पंप एवं घाटमपुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया। कुछ मिनटों के ठहराव में उन्होंने कार्यकर्ताओं को काम करते रहने और अपने मिशन में मन लगाकर जुड़े रहने का मंत्र दिया। इस मौके पर सपा विधानसभा अध्यक्ष राजू वर्मा, अमर सिंह यादव, राकेश सविता, महेश सचान, टोनी सचान आदि तमाम सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 

Read More »

गांव के दबंग ने पिता पुत्री को पीटकर किया घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। रेवना पुलिस चौकी क्षेत्र के रहटी खालसा गांव में दबंग पड़ोसी ने पिता पुत्री को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रहती खालसा निवासी मोहर सिंह ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला बाल सिंह दबंग व्यक्ति है, जो आए दिन गाली-गलौज व परेशान करता है। आज बाल सिंह उसका पुत्र मनोज सिंह सूरज सिंह मेरे पुत्र गोविंद सिंह को गाली गलौज कर रहे थे विरोध पर उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट शुरु कर दी बचाने दौड़ी मेरी पुत्री रचना को भी दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »