Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम शुरू

ग्राम स्वराज अभियान के द्वितीय चरण के अन्तर्गत विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम शुरू

अभियान 25 मई तक चलेगा, विशेष सघन इन्द्रधनुष मिशन की शत प्रतिशत सफलता में कोई भी कसर न रहे बाकी: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। ग्राम स्वराज अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम 21 मई से 25 मई तक चलाया जाना है जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर जनपद के निर्धारित केन्द्रों पर इसकी शुरूआत हो गयी है। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि अभियान की शत प्रतिशत सफलता के लिए सभी एसडीएम, बीडीओ, एमओआईसी, सीएमओ, सीडीपीओ, खण्ड शिक्षाधिकारी परस्पर मिलकर माइक्रोप्लान के तहत समूचित कार्यवाही समय से करें। विशेष सघन इन्द्रधनुष कार्यक्रम अभियान माइक्रोप्लान के तहत प्राइमरी स्कूल के आंगनबाडी केन्द्रों पर मैथा विकास खण्ड के मवई, मलासा के डींघ, गिरदौ, झींझक के मुनेरा किन्नर, अकबरपुर के बारा आदि जगह शुरूआत के समय बढ़ चढकर भाग लिया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि अभियान की सफलता के लिए प्रतिदिन ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्रों पर सायंकालीन बैठक की जाये और बैठक कर कार्य की समीक्षा की जाये तथा अभियान की रिपोर्ट भी भेजी जाये। लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति के लिए चिकित्साधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी संबंधित आशाओं के माध्यम से शस्त्र आयोजन के एक दिन पूर्व लाभार्थियों के घर पर बुलावा पर्ची भिजवाना सुनिश्चित किया जाये। जिससे कि लक्ष्य की शत प्रतिशत प्राप्ति हो सके। आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा 0 से 2 वर्ष तक के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को जिनका टीका ड्यू है शत प्रतिशत स्थल पर लाकर टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें साथ ही ग्राम स्वास्थ्य समिति ब्लाक स्तर पर बैठक कर छोटे बच्चों, गर्भवती महिलाओं के शत प्रतिशत टीकाकरण में विशेष ध्यान दे। विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष को गंभीरता से लिया जाये। सीएमओ डा0 सुरेन्द्र रावत, एसीएमओ डा0 बीपी सिंह ने निर्देश दिये कि सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए तैयार माइक्रोप्लान के तहत समूचित कार्यवाही की जाये तथा प्रत्येक दशा में अभियान शत प्रतिशत सफलता के प्रयास हो। विशेष सघन इन्द्रधनुष मिशन की शत प्रतिशत सफलता में कोई भी कसर बाकी न रहे यह सुनिश्चित करें। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सुरेन्द्र रावत द्वारा विशेष सघन इन्द्रधनुष कार्यक्रम जो कि 25 मई तक चलना है। जानकारी देते हुए बताया कि जीएसए के अन्तर्गत लक्षित ग्राम 37, नाॅन जीएसए के अन्तर्गत ग्राम 7, नगर पालिकाओं व नगर पंचायतों के लक्षित वार्ड 9, समस्त 0 से 2 वर्ष के बच्चों की संख्या 736, लक्षित गर्भवती माताओं की संख्या 259 है। कार्यक्रम में लगायी गयी एएनएम 42, आशा 59 व 50 आंगनबाडी कार्यत्रियों को लगाया गया है। इसके अलावा विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम को सफलता के लिए अनेक कई महत्वपूर्ण योजना भी तैयार है जिसके तहत अभियान को शत प्रतिशत कराया जायेगा। एएनएम अपने क्षेत्र में चिन्हित सभी गांवों में सभी विशेष आईएमआई के तहत सत्र् में टीका लगवाना सुनिश्चित करें। एमओआईसी विमलेश कुमार, बीपीओ अरूण कुमार, एचइओ गजेन्द्र सिंह, डा0 एपी वर्मा, महेन्द्र कुमार जतारया आदि विशेष सघन मिशन इन्द्रधनुष पूरी तरह से सक्रिय होकर अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे है। नोडल अधिकारी महेन्द्र कुमार जतारया ने सभी एमओआईसी से कहा है कि वे अभियान की सफलता में कोई भी कसर न छोड़े।