Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » 2018 » May » 04

Daily Archives: 4th May 2018

चौपाल में उप मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से किए विचार साझा

’साहब प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान व सचिव माँग रहे पैसे
’’छाजा गांव को पानी की टंकी का दिया आश्वासन
’’साहब आप आये तो तलाब में भरवाया थोड़ा पानी’
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा विकास खण्ड के गांव छाजा स्थित प्राथमिक विद्यालय में उपमुख्यमंत्री की बीती रात चौपाल लगाई गई, जहाँ पर छाजा गाँव निवासी महिला शान्ति देवी के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में पैतीस हजार की मांग की शिकायत की व बताया की दस हजार रुपये ले भी चुके है। जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने कार्यवाही करने की बात कही। वही लोगों ने रजबहे में लगभग बीस साल से पानी न आने की बात कहीं और वही जब उपमुख्यमंत्री चौपाल पर बैठे थे तो वहाँ छाजा ग्राम प्रधान मिथलेश मौजूद नहीं रही व प्रधान पति नंदलाल कोरी ही स्टेज के आगे पीछे करते नजर आये वही भदई कंजर ने बताया कि साहब पैसे न देने के कारण राशन कार्ड नही बन रहा है। ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री से बताया की आप आये तो तलाबों में पानी भरवा दिया गया है।

Read More »

नवनिर्मित तहसील भवन में मंगल प्रवेश संपन्न

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। गुरुवार देर शाम पूर्व आयोजित कार्यक्रम के तहत उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कर कमलों द्वारा 3 करोड़ 40 लाख 26 हजार रुपये की भारी लागत से बनकर तैयार हुई तहसील की इमारत का मंगल प्रवेश कार्यक्रम संपन्न हो गया। कार्यक्रम में लगभग 4 घंटा विलंब से पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में आए जनता जनार्दन से खेद व्यक्त करते हुए सतत विकास की प्रक्रिया से राज्य के सभी जिलों का समरूप विकास कराए जाने की बात कही। उन्होंने पिछली सरकारों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले समय में 5 जिलों का विकास होता था। सत्तर छूट जाते थे। अब ऐसा नहीं होगा। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे, कार्यक्रम में मौजूद कमिश्नर व डी०एम० सहित पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जनता के कार्य वरीयता के साथ निपटाए जाएं। इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद देवेंद्र सिंह भोले विधायक कमल रानी वरुण अभिजीत सिंह सांगा प्रतिभा शुक्ला पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी एमएलसी अरुण पाठक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Read More »

ब्लाक अकबरपुर में जनपदस्तरीय 5 मई को अजीविका दिवस मनाया जायेगा

ग्राम स्वराज अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य पंचायतों, किसानों को उनके अधिकार के प्रति सशक्त करने के साथ ही उनके दायित्वबोध भी कराना रहा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में चल रहे ग्राम स्वराज अभियान के तहत जनपद में 5 मई को अजीविका दिवस का आयोजन किया जायेगा। ब्लाक अकबरपुर में जनपदस्तरीय कार्यक्रम अजीविका दिवस मनाया जायेगा। विगत माह 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब डा0 बीआर अम्बेडकर की जयंती से शुरू हुए ग्राम स्वराज अभियान के तहत राष्ट्रीय न्याय दिवस, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस के तहत सभी ग्राम पंचायतों में स्वच्छता अभियान, 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस के तहत प्रत्येक चयनित ग्राम पंचायत में मनाया गया, एलपीजी का वितरण प्रत्येक ग्राम पंचायत को धुआं रहित आदि पर चर्चा के साथ ही गैस से फायदे आदि पर भी चर्चा हुयी। जिसमें उज्जवला लाभार्थियों को सुरक्षा एवं उपयोग संबंधी जानकारी दी गयी तथा गैस सिलेण्डर भी निःशुल्क उपलब्ध करायें गये। राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस 24 अप्रैल को ग्राम पंचायत स्तर पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया, 28 अप्रैल को जिलास्तरीय ग्राम स्वराज दिवस कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में, 30 अप्रैल को आयुष्मान दिवस, 2 मई को किसान कल्याण दिवस जिसमें किसान कल्याण कार्यशाला आदि के साथ ही किसानों की आय 2022 में कैैसे दोगुनी हो बताया गयी। 5 मई को अजीविका दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिलास्तरीय अजीविका दिवस का आयोजन विकास खण्ड अकबरपुर परिसर में किया जायेगा।

Read More »

सहकारिता मंत्री 5 मई को दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता करेंगे वितरित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/ प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा 5 मई को दोपहर 12ः30 बजे सिकन्दरा तहसील के राजपुर थाने स्थित ग्राम कुचैता में दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होगे। कार्यक्रम के आयोजक जिला प्रशासन है। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल/एडीएम शिवशंकर गुप्ता ने देते हुए बताया कि प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री 5 मई को 11 बजे कानपुर देहात माती स्थित सर्किट हाउस में रहेंगे तथा इसी दिन 12ः30 बजे सिकन्दरा तहसील स्थित राजपुर थाने के ग्राम कुचैता में दैवीय आपदा से प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता भी वितरित करेंगे।

Read More »

प्रदेश में भाजपा की सहयोगी दल “अपना दल” के खिलाफ सड़कों पर विहिप ने उतरने की दी चेतावनी

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। मीरजापुर हलिया के ड्रामलगंज में मंगलवार कि रात में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के जेठ अरुण सिंह के साथ हुई मारपीट के मामले में आरोपी विश्व हिंदू परिषद के कार्य कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मुकदमा लिख जेल भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में तीन के खिलाफ नामजद और आधा दर्जन अज्ञात पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वही विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओ का कहना है कि सत्ता की हनक में उन्हें फर्जी केस में फसाया जा रहा है। जिसके विरोध में प्रदेश में भाजपा की सहयोगी दल अपना दल(सोने लाल) के राष्टीय अध्यक्ष आशीष पटेल और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद ने सड़को पर उतरने का ऐलान कर खलबली मचा दिया है।

Read More »