Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » 2018 » August » 21 (page 2)

Daily Archives: 21st August 2018

शिकायतों के लिये लोगों की लम्बी लगी कतार

सिकंदरा/कानपुर देहात, चन्द्रगुप्त कुशवाहा। सिकन्दरा में तहसील दिवस के मौके पर तहसील सिकंदरा में आज जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायतों की सुनवाई करते हुये सभी विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी और कहा कि सभी लोग संवेदनशील होकर काम करे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विधायक अजीत पाल सिकंदरा विधान सभा तथा उपजिलाधिकारी विजेता जी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, थाना अध्यक्ष सिकंदरा मानिक चन्द्र पटेल, अमराहट थाना अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सटटी थाना अध्यक्ष प्रभात कुमार सिंह, मंगलपुर थाना अध्यक्ष तुलसीराम पांडेय, राजपुर थाना अध्यक्ष व डेरापुर थाना अध्यक्ष मौजूद रहे।

Read More »

द यू.पी. राइस मिलर एसोसिएशन ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। खरीप विप्रण वर्ष 2018-19 मे धान की कस्टम मिलिंग की समस्याओं के संबंध में सरकार द्वारा किसानों को धान के समर्थन मूल्य की में भर्ती किया गया है। उसके लिए सरकार बधाई के पात्र हैं यह वास्तव में एतिहासिक वृद्धि है। इसके साथ ही धान की कस्टम मिलिंग में अनेक कठिनाइयां आती है। जो बिंदु वार नियमित है, सरकार धान खरीद कर चावल मिलों को पुताई कार्य हेतु देती है। सौ रुपया किलोग्राम धन के बदले 67 किलोग्राम चावल मिल अरसे से लेती है। 67 किलोग्राम चावल की रिकवरी नहीं बैठती प्रदेश के छोटे-छोटे काश्तकार अलग-अलग प्रकार की हाइब्रिड वैरायटी का ध्यान क्षेत्रवार पैदा करते हैं। खा लो पानी दावा आदि की व्यवस्था समय से पूरी नहीं कर पाते यह समुचित ना मिल पाने के कारण मशीनों द्वारा धान की कटाई करते हैं। इससे कटाई के समय ही काफी होता है और आधुनिक संस्थानों की कमी के कारण विभिन्न क्षेत्रों में उत्पादित धान से चावल की रिकवरी 60% से 62% तक बैठती है।

Read More »

सहकार भारती उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अगामी 23 अगस्त को

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। सहकार भारती उत्तर प्रदेश की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक अगामी 23 अगस्त को सहकारी एंव कॉपरेट प्रबन्धन प्रशिक्षण संस्थान रिंग रोड इन्दिरा नगर लखनऊ के सभागार में हो रही है जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी प्रकोष्ठो के प्रमुख एंव जनपदो के जिला संगठन प्रमुख जिलाध्यक्ष, जिलामहामंत्री एंव जिला महिला प्रमुखो को आमन्त्रित किया गया है।
सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ0 प्रवीण सिंह जादौन ने बताया कि सहकार भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाचपोर बैठक में मुख्य रुप से उपस्थित रहेगे लखनऊ में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सहकार भारती के संस्थापक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी लक्ष्मणराव इनामदार के जन्मशताब्दी वर्ष 2018 में सहकारिता सम्मेलन, सहकारिता मेला, सहकारिता अभ्यास एंव प्रशिक्षण वर्ग आदि कार्यक्रमो का अयोजन समूचे प्रदेश में किया जाना है। बैठक में प्रदेश स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमो की रुपरेखा तय कि जायेगी जिससे आगामी माह में प्रदेश में एक वृहत सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया जा सके।

Read More »

केरल बाढ़ गुलाब का फूल लेकर मदद मांगो अभियान चलाके आर्थिक मदद ली गई

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अगस्त केरल में विनाशकारी बाढ़ में अब तक 357 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सरकार ने भी उसको गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया है। वहां खाने पीने, रहने, दवा आदि की भयंकर समस्या खड़ी हो चुकी है। समाजवादी पार्टी और प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में आज कानपुर के कई बाजारों में गुलाब का फूल लेकर मदद मांगो अभियान चलाके दुकानदारों, व्यापारियों, फैक्ट्री मालिकों, ठेले वालों और आम नागरिकों से आर्थिक मदद ली गई। प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष और सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की केरल में विनाशकारी बाढ़ में अब तक 357 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सरकार ने भी उसको गंभीर प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया है। वहां खाने पीने, रहने, दवा आदि की भयंकर समस्या खड़ी हो चुकी है। हमेशा की तरह ऐसी परिस्तिथियों में कानपुर दिल खोल के मदद के हाथ आगे बढ़ाएगा। अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की जमा की गई रकम को जिलाधिकारी कानपुर को सौंप दी जाएगी ताकि वे इसको केरल आपदा के लिए प्रयोग कर सकें। अभिमन्यु ने बताया कि अभियान रोज चलता रहेगा और एकत्रित नकद, सामग्री, वस्त्र आदि पूरी लिखापढ़ी के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करवाते रहेंगे।

Read More »

पत्रकार वार्ता में अंकिता का किया गुणगान

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज के तत्वधान में प्रधानाचार्य पुष्पा त्रिपाठी की अध्यक्षता में पत्रकार वार्ता का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए सुप्रिया मिश्रा ने बताया कि क्रीड़ा विभाग की छात्रा अंकिता पोद्दार जो विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा है। अंकिता का चयन उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम में हो गया है। उनको टीम में सम्मिलित करने की घोषणा 20 अगस्त को की गई। 23 अगस्त से गोवा में जूनियर बालिका फुटबॉल चैंपियनशिप में अंकिता यूपी टीम की ओर से प्रतिभाग करेगी। जहां उनके इस गौरवमयी अभियान का आरंभ पश्चिम बंगाल की फुटबॉल टीम के विरुद्ध होगा। 25 अगस्त को दूसरा मैच पांडिचेरी में होगा। फाइनल मैच 31 अगस्त को होगा। विद्यालय स्तर पर अंकिता का प्रोत्साहित किया गया है। खेल प्रभारी सुप्रिया मिश्रा ने कहा कि सदैव अंकिता को अपने खेल पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया गया। पत्रकार वार्ता में मुख्य रुप से उपस्थित पुष्पा त्रिपाठी, सुप्रिया मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

डीएम व एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने दी ईद-उल-फ़ितर की बधाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद वासियों को ईद की हार्दिक बधाई देते हुए उनके सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि ईद आपसी भाईचारे व सौहार्द का त्योहार है जो हमें आपसी एकता व अखण्डता को मजबूत करने पर बल देता है। पुलिस अधीक्षक राघेश्याम, सीडीओ केदारनाथ सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं साहब लाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हीरा सिंह, जिला सूचना अधिकारी वीएन पाण्डेय सहित जनपद के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी जनपद वासियों को ईद उल फितर की हार्दिक बधाई दी है।

 

Read More »

सत्ता की हनक और कानून व्यवस्था

कानपुर, ए. एच. इदरीसी। बहुमत का नशा और केन्द्र, सूबे, स्थानीय निकाय से लेकर पंचायत स्तर तक सत्ता के चलते एक पार्टी विशेष और उससे जुड़े संगठनों के लोग दिन ब दिन निरंकुश होते चले जा रहे हैं। जरा जरा सी बात पर चैकी थानों का घेराव, अनुचित कार्यों एवं अपराधों में लिप्त पकड़े गये अपने कार्यकर्ताओं को छुड़ाने के लिये चैकी इंचार्ज से लेकर एस. ओ., सी. ओ., एस. पी., डीआईजी लेवेल तक के पुलिस अधिकारियों से खुले आम बदतमीजी की जा रही है। जिसके चलते पुलिस सहित तमाम महकमों के अधिकारियों का काम करना दुश्वार होता जा रहा है।

Read More »