Tuesday, March 19, 2024
Breaking News
Home » 2018 » September » 18

Daily Archives: 18th September 2018

गणेश पाण्डालों में उमड़ी भक्तो की भीड

फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। गणेश महोत्सव के छठवें दिन पण्डालों में भक्तों की भीड़ उमड़ी। वहीं सोमवार की शाम को गणेश पाण्डालों में भजन संध्या का आयोजन किया गया। वहीं डीएम कैम्पस में भगवान श्री गणेश पण्डाल में श्रीमद्भागवत कथा का आयोन किया गया।
कोटला रोड सोहन मार्केट के भगवान श्री गणेश की विधि-विधान से आरती की गई। वहीं राधाष्टमी में भजन संध्या आयोजित की गई। वहीं गांधी नगर गली नम्बर 15 में भगवान श्री गणेश पण्डाल में सोमवार को राधाष्टमी के अवसर मटकी फोड़ लीला का आयोजन किया। जिसमें ग्वाला-बालों संग भगवान श्रीकृष्ण ने मटकी फोड़कर लीला का मंचन किया। इसके बाद रात्रि आठ बजे भजन संध्या आयोजित की गई। जिसमें कालाकारों द्वारा काली की झांकी, राधा रानी की झांकी, बांके बिहारी की झांकी आदि सजाई गई। वहीं मेरे माथे मुकुट बिराज रहे गोवर्धन महाराज आदि गीतों पर भजन गाकर पूरे पाण्डल को भक्तिमय बना दिया। मंगलवार की शाम की हिंदुस्तान एक्सप्रेस ब्यूरो परिवार के द्वारा भगवान श्री गणेश की आरती की गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तो का भीड़ रही। आरती के दौरान दुष्यन्त कुमार, किरन देवी, गौरव, पिंकी, धैर्य, तृषा, निमर्ल कुमार, कमलेश देवी, पारस, रजत, सौरभ, सनी, पूजा, मनीष कुमार, अंकित, बम्बू पंण्डित, आकाश, भोला, केशू, वीरेन्द्र राठौर, मुकेश शर्मा, राजीव, आलोक उपाध्याय, विमल कुमार, रिषभ, अंशू, गुल्ला, अमित आदि मौजूद रहे।
वहीं डीएम कैम्पस में भगवान गणेश पण्डाल में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन चल रहा है। कथा व्यास पदम चन्द्र उपाध्याय वृंदावन द्वारा कथा व्याख्यान किया जा रहा है।

Read More »

पेट्रोल हुआ 80 के पार, अब तो रहम करो सरकार…

कानपुर। ‘‘पेट्रोल हुआ 80 के पार, अब तो रहम करो सरकार‘‘ और ‘‘बहुत हुई महंगाई की मार, शर्म करो मोदी सरकार‘‘ आदि नारों के साथ’ महानगर कांग्रेस ’अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री के नेतृत्व’ मे ’डीजल, पेट्रोल, गैस’ के लगातार और अन्धाधुन्ध बढ़ते दामों के विरोध मे ’तिलक हाल से तिरंगा लगे सैकड़ों दो पहिया वाहनो का पैदल जुलूस निकाल केन्द्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया गया। ’कांग्रेस प्रदर्शनकारियों की भीड़ के कारण मेस्टन रोड से कचहरी तक पूरा यातायात ठप्प था।’ मेस्टन रोड से निकल कर प्रदर्शन जुलूस बड़ा चैराहा पहुंचा जहां जाम की स्थिति बन गई जिसे ’अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने नियंत्रित कर’ आगे बढाया। ’चेतना चैराहा पर आम जनता और अधिवक्ताओं के एक बड़े वर्ग ने आन्दोलन का समर्थन किया’ और कहा कि पेट्रोल, डीजल व गैस में मोदी सरकार द्वारा की जा रही लूट बन्द होनी चाहिये।
स्कूटर-मोटर साइकिल का पैदल जुलूस कचहरी पहुंचा तो वहां मुख्य गेट बन्द देख कांग्रेस कार्यकर्ता भड़क गये और सड़क जाम कर जोरदार तरीके से सरकार विरोधी नारे लगाने लगे। यहां भी ’अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री’ ने स्थिति संभाली और जिलाधिकारी से बाहर आकर ज्ञापन लेने की मांग की। तत्काल पुलिस बल व प्रशासनिक अधिकारी गेट पर आये और कांग्रेस अध्यक्ष को बताया कि जिलाधिकारी तहसील दिवस के कारण बिल्हौर में है। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन लेने के लिए नियुक्त किया है। नगर मजिस्ट्रेट आये तो अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने उन्हे ज्ञापन पढ़ कर सुनाया और राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन उन्हे सौंपा।

Read More »

एससी-एसटी एक्ट के दुरूपयोग रोकने को निकालेंगी जन चेतना यात्रा

⇒समाज से अपील-अपने अपने घर पर लगायें काला झंडा-दें एकता का परिचय
फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा की प्रेस वार्ता शिवम होटल में आयोजित की गयी। जिसमें आगरा मण्डल में भारतीय सवर्ण महासभा का विस्तार व मजबूत करने के लिये संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने पं. अशोक शर्मा को आगरा मण्डल का अध्यक्ष मनोनीत किया। सभी पदाधिकारियों ने नवनियुक्त मण्डल अध्यक्ष का फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
वार्ता में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय ने कहा कि सवर्ण महासभा बड़ी तेजी से मण्डल व प्रदेश में कमेअियों का गठन कर रही है। सभी से आग्रह है कि समाज की आवाज को उठायें। अतिशीघ्र एससी-एसटी एक्ट के दुरूपयोग को रोकने के लिये संगठन बड़ी लड़ाई लड़ने जा रहा है। इसको लेकर जल्द जन चेतना यात्रा का आयोजन होगा। सभी राजनीतिक दल सवर्ण विरोधी हैं हमारी समाज से अपील है कि अपने अपने घर पर काले झण्डे लगाने का कार्य करें। कोई भी राजनीतिक दल का नेता आपके पास आता है तो उससे कहें यह घर सवर्ण का है यहां वोट न मांगे और अपनी एकता का परिचय सवर्ण विरोधी दलों को दिखायें। आगे प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में सवर्ण समाज बड़ी जोरदारी से जबाव देने का कार्य करेगा।

Read More »

इस्लामियां काॅलेज के एनसीसी कैडेट्स ने किया कचरे के प्रति जागरूक

⇒कचरा प्रथक्करण को लेकर नुक्कड़ नाटक हुआ आयोजित
फिरोजाबाद। इस्लामियां इंटर काॅलेज के एनसीसीसी कैडेट्स द्वारा सुभाष तिराहे पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें कचरे का प्रथक्करण को लेकर जागरूक किया गया।
कैप्टन आजाद और प्रवक्ता दिलशाद इलाही ने बताया कि शासन के स्वच्छता अभियान को लेकर जो कचरा हम फेंक देते हैं उसके सही प्रयोग को लेकर जागरूक किया जा रहा है जैसे प्लास्टिक की बोतल को काट कर उसका प्रयोग गमले के रूप में करना एवं अन्य कई इसी प्रकार की बातें बतायीं जा रही हैं। इस दौरान काफी संख्या में एनसीसी कैडेट्स मौजूद रहे।

Read More »

घाटमपुर बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

घाटमपुर, कानपुर। नव निर्वाचित एवं निर्विरोध चुने गए बार एसोसिएशन घाटमपुर के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोहंदक धूमधाम से संपन्न हो गया। समारोह में आए अतिथियों व साथी अधिवक्ताओं ने नई कमेटी को बधाई व शुभकामनाएं दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर स्थानीय बार एसोसिएशन हाल में समारोह आयोजित कर पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के कारागार राज्य मंत्री जय कुमार उर्फ जैकी ने शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में अधिवक्ताओं की समाज में जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मैंने भी अधिवक्ता की डिग्री हासिल की है। एक पीड़ित नागरिक जब वकील की शरण में जाता है, तो बहुत उम्मीद लेकर जाता है, उसे लगता है कि वकील साहब हमें न्याय दिला देंगे इसलिए वकील न्याय के सिपाही कहे जाते हैं। उन्होंने वकीलों की मांग पर अधूरे पड़े हाल को पूरा कराने का आश्वासन भी दिया विशिष्ट अतिथि सिविल जज जूनियर डिवीजन रामगोपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक को न्याय मिले यही कानून की मंशा है। न्याय में अधिवक्ताओं की भागीदारी पर प्रकाश डालते हुए नई कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं दी। बार एसोसिएशन घाटमपुर के अध्यक्ष पद से एडवोकेट श्यामबाबू सचान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेवालाल कुरील, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र उमराव, महासचिव शिव सिंह परमार, कोषाध्यक्ष गिरीश तिवारी, मंत्री सूर्य प्रताप भान, संयुक्त मंत्री प्रशासन अजय कुमार सोनकर, संयुक्त मंत्री प्रकाशन योगेंद्र कुशवाहा, संयुक्त मंत्री पुस्तकालय संतोष पाल, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य बलवान सिंह सचान, उजियारी लाल यादव रामप्रकाश भदोरिया, कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य रामजी यादव, राजेश सोनकर आशीष अवस्थी व विजय बाबू ने पद व गोपनीयता की शपथ ग्रहण की कार्यक्रम की अध्यक्षता एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन सीताराम सचान ने तथा संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप सचान द्वारा किया गया।

Read More »

श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में विश्वकर्मा पूजा व गोष्ठी संपन्न

घाटमपुर, कानपुर। निर्माण एवं सृजन के देवता विश्वकर्मा की जयंती को समूचे क्षेत्र में धूमधाम के साथ मनाया गया। औद्योगिक संस्थानों के साथ ही वाहनों के शोरुम व कारखानों में लोगों ने हवन पूजन के साथ ही भगवान विश्वकर्मा की पूजा की क्षेत्र स्थित श्रीशक्ति डिग्री कॉलेज शाकाहारी में भगवान विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय के विभिन्न प्रयोगशालाओं में रखे उपकरणों एवं वाहन तथा अन्य मशीनों की पूजा भगवान विश्वकर्मा का ध्यान करके की गई। इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें भगवान विश्वकर्मा के जीवन एवं उनके कार्यों को बताने वाले ऋग्वेद सहित चारों वेदों की विधिवत पूजा की गई एवं सृष्टि के निर्माण में उनके योगदान पर चर्चा की गई कॉलेज प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने कहा कि इस वर्ष इस दिन प्रदेश सरकार द्वारा अवकाश घोषित ना कर इस पर्व पर विश्वकर्मा जी के जीवन एवं कार्यों को छात्र-छात्राओं को बताने के लिए कालेज खोलकर ऐसा आयोजन करने के लिए उन्हें धन्यवाद अदा किया जाता है।

Read More »

प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग गु्रप की बैठक कर परियोजनाओं की मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि एम्स गोरखपुर के सम्पूर्ण परियोजना का कार्य आगामी अप्रैल, 2020 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ प्रत्येक दशा में पूर्ण कराया जाए। उन्होंने निर्माणाधीन कार्यों को चार चरणों में माइलस्टोन निर्धारित करते हुये निर्देश दिये हैं कि हास्पिटल ओपीडी, डायग्नोस्टिक और आयुष 30 बेड का निर्माण कार्य फरवरी, 2019, मेडिकल काॅलेज, नर्सिंग काॅलेज और हाॅस्टल का निर्माण कार्य जुलाई, 2019, 300 बेड के हाॅस्पिटल बिल्डिंग और हाउसिंग का निर्माण कार्य सितम्बर, 2019 तथा 420 बेड के हाॅस्पिटल बिल्डिंग, आॅडिटोरियम एवं पीजी हाॅस्टल का निर्माण अप्रैल, 2020 तक पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने एम्स रायबरेली में ओपीडी की व्यवस्था संचालित होकर जांच व इलाज की सुविधाएं जनता को सुलभ हो जाने के उपरान्त यथाशीघ्र अल्ट्रासाउण्ड एवं माइनर ओटी को क्रियान्वित कराने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि जनरल सर्जरी के चिकित्सक यथाशीघ्र उपलब्ध कराकर माइनर ओटी शीघ्र प्रारंभ कराई जाए। उन्होंने कहा कि एम्स रायबरेली में स्थापित होने वाले विद्युत उपकेन्द्र की प्रक्रिया में तेजी लाकर आवश्यक कार्य प्राथमिकता से सुनिश्चित कराये जाएं।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक कर परियोजना के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने जनपद फैजाबाद, बस्ती, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर एवं बहराइच में निर्माणाधीन पांच राजकीय एलोपैथिक मेडिकल काॅलेजों की प्रगति की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित माइलस्टोन के अनुसार कार्य पूर्ण कराते हुये आवश्यकतानुसार पदों का सृजन एवं उपकरणों की खरीद पारदर्शिता के साथ कराये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

धूमधाम से निकली श्री राधारानी शोभायात्रा

सासनी, हाथरस। सोमवार को श्री महिला हरी संकीर्तन मंडल के तत्वावधान में कस्बा में कन्या इंटर कालेज से ठंडी सडक पर स्थित श्री राधारानी मंदिर परिसर से श्री राधारानी की शोभा यात्रा नगर में बडे ही धूमधाम के साथ निकाली गई। श्री राधा रानी जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर श्रीमदभागवत कथा के समापन के बाद देर शाम संगीतमय ध्वनि के साथ श्री राधारानी के भजनो के साथ भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिससे नगर भक्तिमय हो गया।
श्री राधारानी जन्मोत्सव के मौके पर राया की नफीरी की मधुर ध्वनि के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो मंदिर परिसर से शुरू होकर मोहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग, शहीद पार्क बस स्टेन्ड एवं कमला बाजार,ठन्डी सडक सेें होते हुए पुनः मंदिर परिसर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन किया गया । नगरवासियो ने शोभायात्रा में पुष्प वर्षा कर श्रीराधारानी का स्वागत किया। देर रात भजन संध्या का आयेाजन किया गया।

Read More »

लेखपाल से असंतुष्ट लोगों ने एसडीएम को दिया ज्ञापन

सासनी, हाथरस। तहसील में तैनात एक लेखपाल क खिलाफ नारजगी जाहिर करते हुए कस्बा के सभासद ओर लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन से पूर्व सभासद और लोग पुलिस से भी मुलाकात की और अपनी समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई। ज्ञापन में आरोप है कि कथित लेखपाल द्वारा नगर पंचायत के बार्ड संख्या 8 मोहल्ला पलटन मलिन बस्ती जो लहौर्रा रोड पर स्थित है उसके सामने भूखंड पर भूमाफिया ने लेखपाल से सांठ गांठ कर अपने रिश्तेदार के नाम अवैध रूप से कब्जा करा दिया गया है। आरोप है कि लेखपाल कई भूमाफियाओं से मिला हुआ है। जिसे तत्काल प्रभाव से हटाया जाए। शिकायत करने वालों में बदरूज्जमा, मास्टर कल्लू हसन, मो0 नासिर, नसरूद्दीन, आरिफ, गीतम सिंह, कय्यूम खां, शमसुल, वकील अहमद, राखी चैधरी, रितू देवी, विपिन कुमार, अजय गुप्ता आदि मौजूद थे।

Read More »

पत्नी का हत्यारोपी पति साथी सहित गिरफ्तार

सासनी, हाथरस। दूसरी पत्नी की खातिर पहली पत्नी की हत्या करने वाला पत्नी के हत्यारे को उसके साथी सहित पुलिस ने आगरा अलीगढ रोड स्थित शिवांग कोल्ड के सामने स्थित अपनी दुकान से सामान निकालते वक्त गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बता दें कि गांव बिजहारी के माजरा न्यू बिजलीघर कालोनी निवासी जितेन्द्र उर्फ जीतू पुत्र धीरजपाल गांव अजरोई को जाने वाले मार्ग व शिवांग कोल्ड स्टोर के सामने चाय और गुटखा आदि की दुकान करता है। दो वर्ष पूर्व जीतू ने रेखा से न्यायालय में शादी कर ली थी। दोनोें पत्नियों को एक ही मकान में रखा तो दोनों में कलह होने लगी। इस पर दूसरी पत्नी ने पहली पत्नी दीपा से रास्ते से हटाने के लिए 8/9 सितंबर की रात को दूसरी पत्नी रेखा तथा अपने भतीजे भतीजे सचिन पुत्र जयप्रकाश और पडौसी नावालिक किशोर अमित पुत्र शिवराम शर्मा को साथ लेकर दीपा की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को एक बोर में भरकर रात को मौका पाकर अजरोई मोड पर बंद पडे पेट्रोल पंप के एक कमरे में बने गड्ढे ठिकाने लगाने की कोशिश की थी। मगर पर करीब तीन दिन बाद पुलिस को लोगों की मदद से मृतका दीपा की लाश मिल गई। दीपा की हत्या के अरोप में पुलिस ने अमित को बाल सुधार गृह और रेखा को सौतन दीपा की हत्या के आरोप में पूर्व में ही जेल भेज दिया था। एसएचओ शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जीतू और सचिन अपने वकील से मिलने आए थे। जो खर्च चलाने के लिए रात को अपनी दुकान का सामान निकालकर बेचने ले जा रहा था। तभी उन्हें सूचना मिली कि जीतू अपनी दुकान खाली कर उसका सामान ले जा रहा है।

Read More »