Thursday, May 2, 2024
Breaking News
Home » 2018 » November » 27 (page 2)

Daily Archives: 27th November 2018

पर्यावरण संरक्षण दिवस पर गोष्ठी

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के तत्वावधान में कामरेड भगवानदास मार्ग, मुरसान गेट स्थित कोचिंग सेन्टर पर गोष्ठी हुई।
गोष्ठी में पर्यावरण सुरक्षा संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पर्यावरण संरक्षण हेतु नगर पालिका परिषद हाथरस तथा नगर पंचयात मेंडू व मुरसान के ब्रांड एंबेस्डर भवतोष मिश्र ने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये बताया कि विश्व में प्रदूषण की वजह से होने वाली मौतों में से 28 प्रतिशत मौतें भारत में होती हैं। उन्होंने प्रदूषण के कारण, प्रकार व निवारण के उपायों का विस्तार से जिक्र करते हुये भारतीय संस्कृति का अनुसरण करने का आव्हान करते हुये कहा कि भारतीय संस्कृति पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देती है।

Read More »

बेटा हुआ तो ढोल बजाया, बेटी हुई तो मातम छाया

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मार्डन प्राइमरी स्कूल नं. 2 पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजिका शालिनी पाठक के नेतृत्व में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका संचालन सहसंयोजक राजीव शर्मा ने किया तथा सभी अतिथियों का परिचय कराकर व माला पहनाकर स्वागत किया।
गोष्ठी में शालिनी पाठक ने कहा कि बेटा होता है तो ढोल बजता है और बेटी होती है तो मातम छा जाता है। ऐसा क्यों? पाठक ने सरकार द्वारा चलाई जा रही बेटियों के हित की सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुये कहा कि पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा मेरी बेटी मेरा अभियान के तहत बहुत बड़ा कार्यक्रम यहां भी किया जायेगा जिसमें जिनके यहां बेटी पैदा हुई हैं उनके मां-बाप को प्रशस्ति पत्र और मिठाई का डिब्बा बधाई स्वरूप में दिया जायेगा।

Read More »

कांग्रेस नेत्री का किया स्मरण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। ग्रामीण अंचल में पूर्व महिला कांग्रेस ब्लाक मुरसान की अध्यक्षा स्व. श्रीमती रामलता पचौरी का स्मरण श्रीमती सकुन सिकरवार की अध्यक्षता में किया गया। श्रीमती सर्वेश कौशिक ने स्व. श्रीमती पचौरी के व्यक्तित्व एवं 1989 में जब श्रीमती पचौरी क्षेत्र समिति के सदस्य पद का कांग्रेस की सीट से चुनाव लड़ी थी और उन्होंने सर्वाधिक वोट प्राप्त करके अपनी विशेषता का परिचय दिया तथा ग्रामीण अंचल में अनेक विकास कार्य कराये। कृषि सींच हेतु नहरीय जल के कुलावे मंजूर कराये। उस समय जनपद अलीगढ़ के सीडीओ डा. अनूपचन्द्र पांडे थे जो आज मुख्य सचिव हैं। उनके द्वारा पेयजल हेतु हैण्डपम्प लगवाये गये तथा गन्ना विभाग द्वारा सड़क बनवायी गई। इसलिये श्रीमती पचौरी की लगनशीलता एवं कर्मठता की सदैव स्मृति बनी रहेगी।
श्रीमती पचौरी के पति ने काव्य पाठ किया-जिन्दगी मोह में झुलसी, थीं तुम घर आंगन की तुलसी। इस अवसर पर राजेन्द्र सिकरवार, चन्द्रमोहन, सरोज, मुन्नी आदि उपस्थित थे।

Read More »

पुलिस के आरटीआई आवेदनों पर गौरव अग्रवाल देंगे विधिक राय

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनसूचना अधिकार अधिनियम के तहत पुलिस विभाग में आने वाले आर.टी.आई आवेदनों पत्रों के जबाव निस्तारण विधिक राय आदि के सम्बंध में किसी भी प्रकार की राय लेने के लिये अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा द्वारा आरटीआई एक्टीविस्ट गौरव अग्रवाल एड. निवासी लाला वाला पेच को विधिक सलाहया राय हेतु नियुक्त किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारियों को जारी निर्देशों में कहा गया है कि वह एवं समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक गण गौरव अग्रवाल एड. से किसी भी प्रकार की निशुल्क राय के सकते हैं। गौरव अग्रवाल एड. के मनोनयन से उनके समर्थकों व शुभचिंतकों में भारी हर्ष की लहर दौड गई है।

Read More »

खाना बनाते में आग से जली विवाहिताः मौत

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली क्षेत्र के गांव नाई कपसिया में कल देर शाम खाना बनाते समय एक विवाहिता आग की चपेट में आ जाने से बुरी तरह से जलकर गम्भीर घायल हो गई और उसकी मौत हो जाने से गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के गांव नाई कपसिया निवासी गुलाब सिंह उर्फ रमेशचन्द्र पुत्र पूसेराम की करीब 21 वर्षीय पत्नी श्रीमती प्रियंका कल शाम घर पर खाना बना रही थी इसी दौरान उसके कपडों में आग लग जाने से वह आग की चपेट में आ गई और बुरी तरह से झुलसकर गम्भीर घायल हो गई। विवाहिता की कुछ बाद मौत हो जाने से गांव में भारी सनसनी फैल गई।

Read More »

प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

बुलडोजर ने ध्वस्त किये अतिक्रमणःसामान जब्तःचालान काटे
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। तालाब चैराहा पर ओवरब्रिज निर्माण कार्य से जहां यातायात व्यवस्था चरमरा रही है वहीं यातायात में बाधक बनने वालों के खिलाफ प्रशासन ने आज से सख्ती दिखाते हुए तालाब चौराहा से लेकर मथुरा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया जिससे अतिक्रमणकारियों में भारी खलबली मच गई और जहां दुकानदारों के चालान किये गये वहीं अवैध तरीके से सडक पर रखे तख्त व खोखों को पालिका कर्मियों ने ट्रेक्टर ट्राली में भरकर ले गये।
प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन द्वारा आज एसडीएम सदर अरूण कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ तालाब चौराहा व मथुरा रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

Read More »

4 जुआरी पकड़े गये

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पुलिस द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस किशनपाल पुत्र बाबूलाल निवासी नगला लायक थाना दन्नाहार मैनपुरी आदि 3 नफर को हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते गिरफ्तार किया है तथा इनके कब्जे से 1820 रुपये नकद व 52 पत्ते ताश बरामद किये हैं।

Read More »

डा. इन्द्र वार्ष्णेय उत्तराखण्ड में सम्मानित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उत्तराखंड की देवभूमि देहरादून के मीनाक्षी गार्डन में होम्योपैथिक डॉक्टरों की सेमीनार का आयोजन किया गया जिसमें देश विदेश से आए होम्योपैथिक चिकित्सकों ने भाग लिया जिसमें होम्योपैथी के प्रचार प्रसार पर विचार किया गया।
वहीं सेमीनार में एचएमएआई की ब्रान्च हाथरस के अध्यक्ष डा. इन्द्र वार्ष्णेय ने भी भाग लिया जिन्हें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशांक ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डा. इन्द्र वार्ष्णेय ने बताया कि सेमीनार के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशांक ने अपने सम्बोधन में कहा कि होम्योपैथी का चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत बड़ा योगदान है। वह भारत सरकार से रिसर्च सेंटर खुलवाने की मांग करेंगे वहीं होम्योपैथी के क्षेत्र में डा. इन्द्र वार्ष्णेय द्वारा दिए गए योगदान पर पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल ने प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर सीसीआरएच के रिटायर्ड साइंटिस्ट डा. आर पी गुप्ता, डा. यू. एस. जुरैल, डा. मुकेश भारतीय, डा. संजय मुंडेपी, डा. रमन नाकर, डा. मुकेश शर्मा आदि डॉक्टर उपस्तिथ थे।

Read More »

यातायात जागरूकता रैली निकालीः गोष्ठी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। यातायात जागरूकता माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं व स्कूल के अध्यापको तथा एनसीसी कैडेट्स द्वारा रैली निकाली गई और लोगों को जागरूक किया गया।
यातायात जागरूकता माह के तहत आज स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई जिसको कि पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तथा जनपद वासियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। रैली शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई बागला इंटर कालेज पर समापन हुआ। रैली में शामिल छात्र-छात्रायें हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्तियां लेकर चल रहे थे जिन पर लिखा था हेल्मेट का प्रयोग करें, यातायात नियमों का पालन करें आदि स्लोगन लिखे हुए थे।

Read More »

टीकाकरण से बच्चों में हुई घबराहट

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में खसरे के खात्मे के लिये मीजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ होने पर स्कूलों में बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन आज शहर के तरफरा रोड स्थित एक स्कूल में टीकाकरण के बाद 3 बच्चों की तबियत बिगड गई और उन्हें उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया। बच्चों की तबियत बिगडने से स्कूल प्रशासन में भारी खलबली मच गई।
बताया जाता है खसरे के खात्मे के लिए जिले में मीजल्स रूबेला टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया है और उक्त टीकाकरण का कार्यक्रम स्कूलों में जाकर स्कूली बच्चों को टीकाकरण किया जा रहा है और इसी क्रम में आज शहर के तरफरा रोड स्थित ओम इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों को टीकाकरण किया गया और बताया जाता है टीकाकरण के बाद 3 बच्चों ने घबराहट होने की शिकायत की जिस पर स्कूल द्वारा तीनों बच्चों वंश बंसल पुत्र गौरव बंसल, देव समाधिया पुत्र रतन कुमार समाधिया निवासीगण आवास विकास कालौनी व कृष्णगोपाल पुत्र विष्णु निवासी गांव नयाबांस को उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर बच्चों को उपचार देने के बाद वापस भेज दिया गया।

Read More »