Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » 2019 (page 106)

Yearly Archives: 2019

गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष ने अकबरपुर की दो गो संरक्षण केन्द्रों का किया निरीक्षण

आवारा पशुओं को रखे गो संरक्षण केन्द्रों में तथा गो सरंक्षण केन्द्रों में रहे सारी व्यवस्थायेंः उपाध्यक्ष
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश गोसेवा आयोग के उपाध्यक्ष जसवन्त सिंह उर्फ अतुल सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनपद में संचालित गोशालाओं के सम्बन्ध में समीक्षा की। समीक्षा में उन्होंने कहा कि आज हमने जनपद कानपुर देहात की दो गौशालाओं का निरक्षण किया जिसमें एक नगर पंचायत पंचायत द्वारा संचालित कान्हा गौशाला में निरीक्षण किया जहां पर साफ सफाई, चारा की व्यवस्था, टीन शेड, पानी, स्वच्छता आदि की पूरी व्यवस्थायें ठीक पायी गयी जिस पर उन्होंने नगर पंचायत द्वारा संचालित ईओ अकबरपुर का उत्साह वर्धन किया तथा दूसरी अस्थाई गोशाला का निरीक्षण उप जिलाधिकारी अकबरपुर द्वारा कराया गया वहां भी सारी व्यवस्थायें ठीक पायी गई जिस पर उन्होंने अकबरपुर के एसडीएम का भी उत्साहवर्धन किया।

Read More »

शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 05 सितम्बर को

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने सूचित किया है कि शासन के निर्देशानुसार शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के क्रम में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा ‘‘सरस्वती सम्मान एवं शिक्षक श्री सम्मान’’ तथा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार से शिक्षकों कोे सम्मानित किये जाने हेतु शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 05 सितम्बर 2019 को लोक भवन विधान सभा मार्ग लखनऊ में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी मुख्य अतिथि होंगे तथा अध्यक्षता माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा की जायेगी।   उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को दिनांक 05 सितम्बर 2019 को राज्य अध्यापक पुरस्कार-2019 से सम्मानित किये जाने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का डी0डी0 उत्तर प्रदेश पर सजीव प्रसारण (स्प्टम्) पूर्वान्ह 11ः30 से किया जायेगा।

Read More »

एडीएम ने मतदेय स्थलों के सम्भाजन की समीक्षा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में कलेक्टेªट स्थित सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दौरान जिन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में सहायक मतदेय स्थल बनाये गये हों उन मतदेय स्थलों को नियमित करते हुए उन्हें नया क्रमांक दे दिया जाये जिस पर अवगत कराया गया कि जनपद कानपुर देहात में कोई भी सहायक मतदेय स्थल नही है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशों के तहत मतदाता सत्यापन कार्यक्रम 30 सितंबर 2019 तक डोर टू डोर चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मतदाता सत्यापन कार्यक्रम को जिला स्तर पर, तहसील स्तर पर, ब्लाक स्तर पर, मतदेय स्थल एवं जनपद के समस्त डिग्री कालेज में दिनांक 1 सितंबर 2019 को धूमधाम से लाॅच किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयेाग की अपेक्षानुसार आयोग की वेबसाइट https://nvsp.in/ पोर्टल के माध्यम से कोई भी मतदाता अपना एवं अपने परिवार के सदस्यों का सत्यापन कर सकते है तथा आवश्यकतानुसार नियत प्रारूप पर आनलाइन आवेदन भी कर सकते है।

Read More »

किसानों को व्यवस्थाबद्ध कर, सही मूल्य दिलाती हैं प्रदेश की मण्डी समितियां

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। किसान जब अपने कठिन मेहनत से फसल तैयार कर उसे बेचता था तो बिचैलियों व्यापारियों द्वारा फसल औने-पौने दामों में खरीद ली जाती थे, जिससे उसे फसल की लागत व मेहनत का सही मूल्य नहीं मिलता था। कभी-कभी पैसे की आवश्यकता पड़ने पर किसान को कम दाम पर फसल बेचना पड़ता था। इससे उनकी आर्थिक प्रगति नहीं हो पाती थी। किसानों की फसल विक्रय को दृष्टिगत रखते हुए परम्परागत कृषि मण्डियों में व्याप्त कुरीतियों, गैर कानूनी कटौतियों और बिचैलियों के अनुचित प्रभाव को समाप्त कर कृषि विपणन की स्वस्थ परम्पराओं की स्थापना के लिए प्रदेश में उ0प्र0 कृषि उत्पादन मण्डी अधिनियम लागू हुआ। इस मण्डी अधिनियम के अन्तर्गत विनियमित मण्डियों के गठन का कार्य प्रारम्भ किया गया। प्रदेश में विनियमित मण्डियों की शुरूआत में संख्या मात्र 2 थी, जो अब बढ़कर 251 मण्डियां हो गयी, जिनमें 381 उपमण्डियां भी सम्बद्ध हैं। अब समग्र प्रदेश विनियमन के अन्तर्गत आ चुका है। मण्डियों में कृषि उपज की कुल प्रक्रिया को व्यवस्थाबद्ध कर देना ही मण्डी विनियमन है। इस व्यवस्था के अन्तर्गत बिक्री योग्य कृषि जिन्सों की छनाई-सफाई और वर्गीकरण कराते हुए नीलामी द्वारा बिक्री करायी जाती है।

Read More »

महिला उत्पीड़न प्रकरणों की सुनवाई 5 सितंबर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा दिनांक 5 सितंबर 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे जनपद कानपुर देहात के सर्किट हाउस में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जयेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।

Read More »

डीएम ने उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को दिलायी शपथ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने शिरकत कर पदाधिकारियों को शपथ दिलायी और संगठन बेहर कार्य करे इसके लिए शुभकामनायें भी दी। इस अवसर पर अध्यक्ष सुशील कुमार त्रिपाठी ने बताया कि काफी अरसे के इंतजार के बाद जनपद में यह संगठन तैयार किया गया है। इसके माध्यम से कर्मचारियों को उनकी समस्याओं का समाधान हो सकेगा।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने दीप प्रज्जवलित कर कार्य क्रम का शुभांरभ किया। इसके उपरान्त संगठन के जिलाध्यक्ष धमेन्द्र कुमार, महामंत्री रजनीश द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुलाम महोम्मद, संरक्षक प्रदीप कुमार, संयुक्त मंत्री आशीष मिश्रा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित श्रीवास्तव, सांस्कृतिक एवं क्रीडा मंत्री सीमा देवी, कोषाध्यक्ष विनय श्रीवास्त आदि पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।

Read More »

जलशक्ति मेला में दी जानकारी

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। के एल जैन इंटर कालेज में जल शक्ति अभियान के तहत डीएम प्रवीन कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में किसान मेला का शुभारंभ किया गया। जिसमें जल की महत्ता और संरक्षण तथा उचित उपयोग आदि के बारे में कृषि वैज्ञानिकों ने जानकारी दी। मंगलवार को मेला का शुभारंभ सुबह दस बजे मां सरस्वती के छविचित्र पर कार्रक्रम अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र अवागढ के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. आरपी सिहं ने कम पानी में उन्नतशील औद्योगिक प्रजातियों की खेती के बारे में सलाह दी। वहीं उपकृषि निदेशक हाथरस ने कम पानी चाहने वाली फसलों एवं विभाग मे चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केन्द्र के डा. आरएस सिह सिंचाई की विभिन्न विधियों की जानकारी देते हुए जल संरक्षण की जानकारी दी। वहीं फसल सुरक्षा जैसे धान की फसल में विभिन्न रोग और उनके निराकरण हेतु विस्तृत जानकारी दी। वैज्ञानिक सुधीर रावत ने पानी की उपलब्धता एवं उचित उपयोग के साथ ही पशुपालन से आमदनी बढाने पर बल दिया। इसके अलावा डा. कमलकांत, डा. एके सिंह, कानपुर से आए सह निदेशक प्रसार डा. सुभाष चंद्रा, ने भी किसानों को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया। कार्रक्रम मगे मुख्य रूप से विद्यालय प्रधानाचार्य डा. दीपक जैन, धमेन्द्र यदुवंशी, योगेन्द्र शर्मा, मलखान सिह, आदि ने भी अपने विचार प्रकटकर किसानो को जानकारी दी।

Read More »

विभिन्न मांगों को लेकर लेखपाल अडे़

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश लेखपाल संग उपशाखा सासनी के लेखपालों ने एक तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन कर मुख्य सचिव के नाम एसडीम हरीशंकर यादव को एक ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को ज्ञापन मे लेखपालों ने कहा है कि पेंशन विसंगति सेवा नियमावली एवं तहसीलों के आधारभूत सुविधाएं व संसाधन संबधी शिकायतों के साथ अन्य मांगों को लेकर उन्होंने वर्ष 2016 में मुख्य सचिव को अवगत कराया था जिसके लिए शासनादेश जारी होने के बाद भी संबतध समस्जत विभागीय अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए है। अलीगढ, श्ज्ञाहजहांपुर, रामपूर आदि जनपदों में जिलाधिकारियों द्वारा लेखपालों का उत्पीड़न किया जा रहा है। इससे लेखपालों में शासन के प्रति अविश्वास एवं असंतोष है। लेखलपालों ने द्वितीय  एपीएफ, वेतन उच्चीकरण, प्रोन्नति काडर रिव्यू, पेंशन विसंगति, भत्ता, ई-डिस्ट्रिक योजना के तहत प्रति आवेदन पांच रूपया उपलब्ध कराना, राजस्व लेखपाल का पदनाम परिर्वतन, राजस्व सेवा नियमावली, लैपटाॅप व स्मार्टफोन उपलब्ध कराने, आधारभूत सुविधयायें एवं संसाधन, राजस्व टास्क फोर्स कृषि विभाग की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के क्रियान्वयन, अंतरमंडलीय स्थानानंतरण, परीक्षाफल घोषित किया जाना, प्रोन्नति आदि मांगों को लेकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन देने वालों में जगन्नाथ प्रसाद, सचिन पुण्डीर, अमन कुमार, नरेन्द्र सिंह, राजेश कुमार, अरविंद ठाकुर, अरिविंद सेंगर, धर्मवीर सिंह, तेजवीर सिंह, शिव कुमार दीक्षित, अवधेश कुमार आदि मौजूद थे।

Read More »

तहसील दिवस में सांसद को गैर हाजिर मिले अधिकारीः कार्यवाही होगी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले के सासनी तहसील में आयोजित तहसील समाधान दिवस का आज औचक निरीक्षण करने पंहुचे हाथरस सांसद राजवीर दिलेर को निरीक्षण के दौरान तहसील समाधान दिवस में कोई भी अधिकारी नहीं मिलने पर उनका पारा चढ गया और उन्हें फरियादी अपने शिकायती पत्रों को लेकर घूमते हुए तहसील परिसर में नजर आये।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने जिला स्तर पर फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए तहसील स्तर पर तहसील समाधान दिवस आयोजित करने के आदेश दिए है वहीं प्रदेश सरकार की मंशा को जिले के अधिकारी पलीता लगा रहे हैं और इस बात का खुलासा आज उस वक्त हुआ जब हाथरस लोकसभा सांसद राजवीर दिलेर जिले की सासनी तहसील दिवस में आयोजित तहसील समाधान दिवस का निरीक्षण करने के लिए पंहुचे हुए थे। जब सांसद राजवीर दिलेर फरियादियों से उनकी शिकायतों के बारे में जानकारी ली और शिकायत के निस्तारण के लिए जब सम्बंधित अधिकारियो से मिलने की बात कही तो फरियादियों ने बताया कि तहसील समाधान दिवस में अधिकारी नहीं आये हैं।

Read More »

तहसील समाधान दिवस में दर्ज 139 प्रार्थना पत्रों में मात्र 2 प्रार्थना पत्रों का ही निस्तारण

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार कि अध्यक्षता में आज तहसील हाथरस में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके समस्याओं का निस्तारण किया। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। तहसील समाधान दिवस में दर्ज 139 प्रार्थना पत्रों मंे से 02 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई।
आज हाथरस तहसील में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा, मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर, उपजिलाधिकारी हाथरस निातीश कुमार सिंह तथा अन्य अधिकारियों के साथ तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके निस्तारण की कार्यवाही को अंजाम दिया।

Read More »