Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » 2019 » January » 17 (page 3)

Daily Archives: 17th January 2019

भट्ठा मालिक व प्रधान के विरुद्ध, जेई ने दर्ज कराया मुकदमा गिरफ्तारी के लिये की नारेबाजी

डेरापुर/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। बीते बुधवार को बिजली विभाग ने मेगा शिविर में किसी बात को मामूली बात को लेकर भट्टा मालिक ने बिजली कर्मियों के साथ अभद्रता कर लगभग आधा घंटे तक हुए बवाल के बाद सूचना पर पहुंचे उपनिरीक्षक दिग्विजय सिंह नेआरोपी भट्टा मालिक व उसके साथियों को थाना पर ले आये थे। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था।
अवर अभियंता उपखंड डेरापुर हरी प्रकाश ने तहरीर देते हुए बताया कि दोपहर विद्युत शिविर में भट्टा मालिक लाल सिंह व प्रधान टिंकू सिंह बिल संशोधन की बात को लेकर विनोद लिपिक के साथ उलझ कर मारपीट करने लगे जिसका विरोध करने पर रिवाल्वर लगाकर धमकाने लगे सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा उपखण्ड अधिकारी रूरा को जान से मारने की धमकी देने की तहरीर पर लालसिंह व टिंकू सिंह पर विधुत कर्मियों के साथ मारपीट सरकारी कार्य में बाधा व जान से मारने की धमकी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। उधर विधुत कर्मियों ने एक जुट होकर थाना पुलिस पर हीलाहवाली के आरोप लगा कर उक्त की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बारा उपखंड कार्यालय में नारेबाजी की। इंचार्ज थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि उक्त के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

Read More »

एल पी इण्टर कालेज ने खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजन किया

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। माल रोड पर स्थित बुधवार को एल पी इण्टर कालेज में समस्त स्टाफ की तरफ से खिचड़ी भोज का कार्यक्रम आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर अध्यक्ष राकेश तिवारी, महामंत्री अनिल सचान का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। राकेश तिवारी ने बताया कि शिक्षकों व शिक्षणेत्तरों को हम विश्वास दिलाता है कि आप लोगों के साथ किसी प्रकार का भी भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अनिल सचान ने अध्यक्ष कि बातो का समर्थन करते हुए कहा कि बहुत ही सराहनीय काम किया है जो खिचड़ी भोज का कार्यक्रम है। हम आपके समस्त स्टाफ का आभार प्रकट करते है और जितेन्द्र वाल्मीकि को तहेदिल से धन्यवाद करते है जो कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिनकी पूरी भूमिका रही है। हजारों की संख्या में लोगों ने खिचड़ी खाकर आन्नद उठाया। इस मौके पर प्रधानाचार्य श्याम बाबू पाण्डेय, पी के चतुर्वेदी, शशी बाजपेई, महेन्द्र मिश्रा, सी जे यादव, करन सिंह, सुशील कुमार, आशीष त्रिवेदी, अमित वर्मा, अमित मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, प्रधान लिपिक अनिल त्रिवेदी, प्रदीप त्रिवेदी, अनुज दुबे, प्रखर शुक्ला, जितेन्द्र वाल्मीकि प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे।

Read More »