Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिले में सड़क चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति धीमी

जिले में सड़क चौड़ीकरण के कार्य की प्रगति धीमी

⇒ जिलाधिकारी ने जारी की चेतावनी, समय से काम हो पूरा
मथुरा। जनपद में इस समय कई महत्वपूर्ण सड़क मार्गों पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य चल रहा है। समय सीमा के अंदर इन कार्यों को पूरा करना होगा। कार्य की प्रगति संतोषजनक नहीं मिलने पर जिलाधिकारी ने चेतावनी जारी की है।
जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग (प्रा.सं.) मथुरा तथा अवर अभियन्तागण, लोनिवि (प्रा.खं.) मथुरा राहुल शर्मा, सतेन्द्र कुमार सिंह, मुकेश कुमार गोयल, सुधीर कुमार, महेन्द्र प्रताप सिंह, कुंवर आशीष, मौहम्मद आरिफ, राकेश कुमार प्रथम, राकेश कुमार द्वितीय, अवनीश शर्मा, अवधेश कुमार सिंह, रविकान्त सिंह, प्रदीप कुमार, नवीन कुमार सुमन, कप्तान सिंह, संजय कुमार, उमेश कुमार एवं प्रबंध निदेशक मै. आरपी इंफावेंचर प्रा.लि. आगरा दिनेश राठौर को चेतावनी जारी की है। लोक निर्माण विभाग द्वारा जनपद मथुरा में कोसी नंदगांव, बरसाना गोवर्धन, सौंख मथुरा एवं मथुरा राया ( यमुना एक्सप्रेस-वे मार्ग तक) का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इन कार्यों को 30 जून 2023 तक पूर्ण किया जाना है। जिलाधिकारी द्वारा 21 जनवरी को इन मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया गया था तथा कार्य को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए गए थे। किन्तु अभी तक भौतिक प्रगति मात्र 58 प्रतिशत है, जो कि बहुत कम है। चूंकि निकट भविष्य में गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा मेला का आयोजन होना है, अतः इप मार्गें को शीघ्र पूर्ण कराना अति आवश्यक है। जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने जिम्मेदार सभी अधिकारियों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया है कि कार्य में अपेक्षित गति लाते हुए सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
गोवर्धन डीग मार्ग का भी काम अधूरा
लोक निर्माण विभाग द्वारा मथुरा डीग मार्ग (प्रमुख जिला मार्ग-94) गोवर्धन आबादी क्षेत्रों में नालों सहित मार्ग फोर लेन मार्ग में चौड़ीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य कराया जा रहा है। इस कार्य को दिनांक 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना है। किन्तु अभी तक भौतिक प्रगति मात्र 88 प्रतिशत है, जोकि बहुत कम है। जबकि कार्य पूर्ण करने की अवधि में मात्र 20 दिन बचे है।
मथुरा वृंदावन मार्ग का काम भी नहीं हुआ पूरा
मथुरा वृन्दावन मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग ने अवगत कराया है कि इस मार्ग पर 02 स्थलों पर क्रमशरू आकाशवाणी के निकट तथा अध्या पुलिस चौकी के निकट अतिक्रमण होने के कारण मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो पा रहा है। इस के अतिरिक्त इस मार्ग पर बिरला मंदिर पुलिस चौकी में स्थित चार प्रभावित वृक्षों का पातन चौकी प्रभारी द्वारा नहीं करने दिया गया है, जिसके कारण कार्य प्रभावित हो रहा है।