Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संविधान निर्माता बाबा साहेब का सम्पूर्ण राष्ट्र ऋणी – डीएम

संविधान निर्माता बाबा साहेब का सम्पूर्ण राष्ट्र ऋणी – डीएम

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने आज बचत भवन सभागार में संविधान शिल्पी बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने समाज व देश के विकास के लिए आजीवन संघर्ष किया तथा आधुनिक भारत के निर्माताओं के अग्रिम पंक्ति वाले महान पुरुषों में से एक है। बाबा साहब के राष्ट्र के प्रति की गयी सेवाओं को कभी भी नही भुलाया जा सकता है। बाबा साहब का जीवन संघर्ष व जीवन पाठ आज भी ज्यादा प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा विश्व के सबसे बडे़ लोकतन्त्र के संविधान के निर्माण में भूमिका को कभी नहीं भुलाया जा सकता। उन्होंने देश को नई दिशा और दुनिया का सबसे बड़ा संविधान दिया जिसके लिए सम्पूर्ण राष्ट्र उनका ऋणी है।