Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाँके बिहारी मन्दिर पर बेरीकेटिंग लगाने का भारी विरोध

बाँके बिहारी मन्दिर पर बेरीकेटिंग लगाने का भारी विरोध

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। वृंदावन में होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा बाँके बिहारी मंदिर में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये रेलिंग लगाई गई है इस रेलिंग का स्थानीय निवासी एवं व्यापारी विरोध कर रहे हैं। इसी विरोध के चलते स्थानीय निवासी एवं व्यापारियों ने विद्यापीठ चौराहे से बांके बिहारी मंदिर तक रैलिंग लगाए जाने का विरोध करते हुए बाजार बंद कर दिए व्यापारियों का कहना है कि रेलिंग लगाए जाने से उनका व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। उनका कहना है कि जिला प्रशासन द्वारा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलिंग लगाये जाने से लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनका कहना है कि रेलिंग लगे रहने से जांच दलों को भी भारी दिक्कत का आवागमन में असुविधा हो रही है मैं उनका व्यापार भी पूरी तरह से चौपट हो गया है स्थानीय व्यापारियों एवं लोगों ने रेलिंग को हटाए जाने की मांग की है उन्होंने चेतावनी दी है यह रेलिंग जल्द नहीं हटाई गई तो एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा। कुछ व्यापारियों के द्वारा बैरिकेडिंग को हटा दिया गया है।