Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाए अवैध वसूली के आरोप

लेखपाल पर ग्रामीणों ने लगाए अवैध वसूली के आरोप

⇒ जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का एसडीएम ने दिया आश्वासन
मथुरा। महावन तहसील के एक लेखपाल पर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एसडीएम महावन को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को ग्राम महावन तहसील पहुंचे और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का यह प्रदर्शन जल्द ही चर्चा में आ गया। इसके बाद एसडीएम महावन नीलम श्रीवास्तव ने प्रकरण पर संज्ञान लिया और ग्रामीणों को जांच करा कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। महावन तहसील की ग्राम पंचायत जुगसना के गांव नगला मोहन के ग्रामीणों ने अपनी पंचायत के लेखपाल पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 1988 में गांव के प्रधान बृजमोहन ने उन्हें प्लाटों का आवंटन किया था। अधिकतर ग्रामीणों ने पक्के मकान का निर्माण भी करा लिया। इन में से कई ग्रामीण मजदूरी कर जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन महावन तहसील के लेखपाल अवैध वसूली कर रहे हैं। ग्रामीण नेम सिंह ने बताया कि जिन लोगों के पक्के मकान बने हुए हैं उनसे लेखपाल दस हजार रुपये तथा जिनके खाली प्लाट पड़े हुए हैं उनसे बीस हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। अगर कोई ग्रामीण रकम नहीं दे रहा तो उसे मकान तुड़वाने एवं मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी जा रही है। मंगलवार को नगला मोहन के ग्रामीण एकत्रित होकर महावन एसडीएम से गुहार लगाने पहुंचे।
‘‘नगला मोहन जुगसना के ग्रामीणों ने लेखपाल की शिकायत की है। शिकायत पर जांच कराई जा रही है। जांच में जो सामने आएगा उसी के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।’’
– नीलम श्रीवास्तव, एसडीएम महावन