Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में 250 पुलिस कर्मियों के स्वास्थ्य का हुआ परीक्षण

फिरोजाबाद। पुलिस लाइन में एफएस मेडीकल कॉलेज द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 250 लोगों की जांच कर दवा वितरित की। शिविर का शुभारंभ एफएच मेडिकल कॉलेज के वाइस चेयरमैन हाजी रिजवान परवेज, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने किया। शिविर में लगभग 250 से ज्यादा पुलिस के जवानो के साथ उनके परिवारों के स्वास्थ्य का चौकअप कर दवा वितरित की गई। इस अवसर पर करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खान ने कहा कि पुलिस के जवान हमारे लिए दिन और रात हर मौसम में सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उनके और उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के लिए यह निःशुल्क चिकित्सा कैंप एफएच मेडिकल कॉलेज की तरफ से लगाया गया है। उसके लिए हम मेडिकल कॉलेज के वाइस चेयरमैन रिजवान परवेज, डॉक्टर रेहान फारुख और सभी डॉक्टर्स का शुक्रिया अदा करते हैं। इस दौरान सीओ ट्रेनिंग अमरीश कुमार, आरआई पुलिस लाइन देवेंद्र सिकरवार, इकरार अहमद पार्षद, उद्योगपति मुबीन नवीन शर्मा आदि मौजूद रहे।