Saturday, June 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छोटे बच्चों के खेलने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एसडीएम और विधायक ने सौंपी खेलकूद किट

छोटे बच्चों के खेलने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एसडीएम और विधायक ने सौंपी खेलकूद किट

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। महावन तहसील के सभागार में एसडीएम नीलम श्री वास्तव और विधायक पूरन प्रकाश द्वारा राया ब्लॉक और बलदेव बलदेव ब्लॉक की लगभग 138 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को छोटे-छोटे बच्चों के लिए खेलकूद किट सौंपी जिसमें विभिन्न तरह खिलौने शामिल थे तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया गया कि वह खिलौनों को अपने घर या स्कूल में सजाकर न रखें। छोटे छोटे बच्चों को रोजाना खिलौने को खेलने के लिए देंद्य यह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की कार्यशैली की तारीफ की गई और उन्हें अपने कार्य के ध्येय के प्रति हमेशा तैयार रहना चाहिए। विधायक पूरन प्रकाश ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के वेतन बढ़ाने को लेकर आश्वासन दिया कि वह अगले विधान सभा सत्र में प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ियों के वेतन बढ़ाने का प्रस्ताव रखेंगे। इस मौके पर महावन सीओ आलोक सिंह,तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि मौजूद रहे।