Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आईपीएस अधिकारी के पिता हुए साइबर ठगी के शिकार

आईपीएस अधिकारी के पिता हुए साइबर ठगी के शिकार

⇒आरोपी को पकड़ने पहुंची पुलिस के साथ मारपीट, गाड़ी तोड़ी
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। जनपद में एसपी सिटी रहे एक आईपीएस अधिकारी के पिता साइबर ठगी के शिकार हो गए। आरोपी की लोकेशन पर गोवर्धन पुलिस मेवात क्षेत्र में उसके ठिकाने पर दबिश देने पहुंची। पुलिस टीम ने आरोपित सम्मी को हिरासत में ले लिया। आरोपित के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया था। इसके बाद पुलिस आरोपी को थाने ला रही थी कि उसके सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। दरोगा की निजी कार क्षतिग्रस्त कर दी। हमलावर आरोपित को छुड़ाकर फरार हो गए। घटना की सूचना पर सीओ राम मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक आरोपी को छुड़ाकर सभी आरोपी भाग गए। चौकी इंचार्ज विनोद ने बताया कि अशोक मीणा साहब के पिता से ऑनलाइन ठगी कर 30 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी की लोकेशन पर मढ़ौरा पकड़ने गए थे। वहां आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगाई हैं। बताया जा रहा है कि आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार मीणा के पिता से 30000 रुपये की ऑनलाइन ठगी की वारदात को साइबर ठगों ने अंजाम दिया था। आरोपी की लोकेशन गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांव मढ़ौरा में आई। फोन लोकेशन पर शनिवार को पलसों चौकी इंचार्ज विनोद कुमार निजी गाड़ी से पुलिस बल के साथ मढ़ौरा पहुंचे थे।