Wednesday, June 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चौरासी कोस परिक्रमा में कई रूट पर यातायात पूरी तरह किया प्रतिबंधित

चौरासी कोस परिक्रमा में कई रूट पर यातायात पूरी तरह किया प्रतिबंधित

⇒राया से बलदेव रूट पर रविवार को वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा में श्रद्धालुओं का दबाव लगातार बना हुआ है। परिक्रमा के सुचारू संचालन के लिए पुलिस प्रशासन लगातार वॉल्पिक व्यवस्था कर रहा है। हालांकि अब स्थानीय लोगों की परेशानी भी बढ़ने लगी है। रविवार को श्रद्धालुओं के भारी दबाव को देखते हुए राया बलदेव रोड पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया। इससे स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पडा। भारी वाहनों का आवागमन पहले ही बंद था। रविवार को ऑटो, ई रिक्शा को भी पुलिस ने चलने से रोक दिया। दो पहिया वाहन चालकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह कहां जा रहे हैं और क्यों जा रहे हैं। पुलिस स्थानीय लोगों को हिदायत दे रही है कि वह आवश्यक काम से ही वाहन लेकर निकलें। बलदेव से राया होकर जाने वाले लोगों को रविवार को लक्ष्मी नगर से होकर राया तक पहुंचना पडा। वहीं कुछ लोगों ने कारब से नहर के सहारे राया और मथुरा तक पहुचने का विकल्प चुना। जो सवारी वाहन रास्ते में थे उन्हें पुलिस ने गंतव्य तक नहीं पहुंचने दिया और बीच रास्ते से वापस कर दिया जिससे लोगों को असुविधा हुई। हालांकि पुलिस ने इस तरह की कोई पूर्व सूचना अथवा चेतावनी जारी नहीं की थी। वहीं नौहझील शेरगढ़ मार्ग पर पानी आने के कारण यहां भी यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है। दूसरी ओर इस मार्ग पर अब परिक्रमार्थियों को भी रोका गया है। दूसरी और ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की आवभगत में ब्रजवासियों ने पलकें बिछा दी हैं। जगह जगह भंडारों का आयोजन किया जा रहा है। किसी परिक्रमार्थी को परेशानी न हो इसके लिए अपने स्तर से कई संस्थाएं मेडिकल कैंप भी लगा रही हैं और श्रद्धालुओं को आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा रही हैं। पीने के पानी की किल्लत न हो इसके लिए पानी टैंकरों की कई जगह व्यवस्था देखी जा रही है।