Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पाठशाला लगा कर किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

पाठशाला लगा कर किसानों को दी महत्वपूर्ण जानकारी

धाता/फतेहपुर। किसान पाठशाला का आयोजन कंपोजिट विद्यालय भैदपुर कारीकान धाता में किया गया जिसमें कृषि विभाग से आशीष मोहन तिवारी के द्वारा किसानों को श्री अन्न मोटे अनाज के विषय में सावा, कोदो, काकुन के विषय में व कृषि यंत्रों की छूट व उन्नतशील बीजों के विषय में कीटनाशक दवाओं के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। किसान पाठशाला में गांव के लघु एवं सीमांत किसान रामकृष्ण शुक्ला, सत्यजीत सिंह, कल्याण सिंह, नरेंद्र सिंह, राजकुमार विश्वकर्मा, कल्लू प्रसाद निर्मल, गुलजार निर्मल, गोवर्धन प्रसाद, सिद्ध गोपाल, रामप्रसाद नामदेव, संजय, नरेंद्र पासवान, अशोक कुमार शुक्ला, बृजलाल पासवान, कपिल देव, बच्चू सिंह, बनवारीलाल नामदेव, विवेक नामदेव, शिवदास निर्मल, विजय नामदेव, सभासद राजाराम मिश्रा, रामगोपाल विश्वकर्मा, अयोध्या प्रसाद, मानसिंह, फूलचंद, जयकरण, नरेश पासी, हरिश्चंद्र सिंह, सत्यनारायण, लल्लूराम आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे ।