Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सिलेन्डर से लगने वाली आग से बचाव के लिये दिया प्रशिक्षण

सिलेन्डर से लगने वाली आग से बचाव के लिये दिया प्रशिक्षण

सिकंदरा, कानपुर देहात। फायर स्टेशन सिकंदरा के द्वारा विद्यालय में आग से बचाव के लिए प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें गैस सिलेंडर में लगने वाली आग को बुझाने का प्रशिक्षण दिया और प्राथमिक उपचार भी बताया। समय-समय पर अग्निशमन विभाग के द्वारा विद्यालयों में आग से बचने के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य किया जाता रहा है। उसी क्रम में फायर स्टेशन सिकंदरा के प्रभारी मुकेश कुमार के द्वारा प्रशिक्षण सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल सिकंदरा में दिया गया। जिसमें घरेलू सिलेंडर में आग लगने से बचाव के बारे में बताया कि गीला बोरा एवं बाल्टी के द्वारा आग को बुझाया जा सकता है। साथ ही 101, 112 डायल कर सूचना देकर आग बुझाने की टीम को बुलाकर मदद ले सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक यश कुमार, भूपेंद्र कुशवाहा, ए0एम0 खान, सुधीर कटियार, विशाल पोरवाल, अमन कटियार, संजय सिंह, अंकुश यादव, लक्ष्मी नारायण, गुलशन पाल, मुकेश पाल, करन राजपूत, धर्मेंद्र, सुमित सक्सेना, जगदीश राजपूत, पूजा, अंजली राठौर, डोली देवी, प्रीति राठौर, मरियम, सोनाली, आयुषी मिश्रा, आकांक्षा शुक्ला, अपर्णा, निकेता कटियार, न्याशा पाल, रेशमा आदि शिक्षकों एवं अभिभावकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।