Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षक की प्रसन्नता शिष्य की प्रगति में निहितः अभिमन्यु गुप्ता

शिक्षक की प्रसन्नता शिष्य की प्रगति में निहितः अभिमन्यु गुप्ता

बागपत। शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर जनपद के गुरुजनों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में अनेक शिक्षकों को आज शिक्षक अवार्ड से सम्मानित किया गया।
लायंस क्लब अग्रवाल मंडी की ओर से वात्सायन पैलेस में मंडल अध्यक्ष लायन पंकज बिजलवान द्वारा भेजे गए राधाकृष्णन सम्मान पत्र सुप्रसिद्ध शिक्षाविद दिनेश शर्मा प्रधानाचार्य सर्वहितकारी इंटर कॉलेज मितली एवं रेखा वर्मा उच्च प्राथमिक विद्यालय पावला प्रह्लादपुर को मुख्य अतिथि रीजन चेयरमैन लायन दीपक गोयल, अति विशिष्ट अतिथि जॉन अध्यक्ष लायन संदीप अग्रवाल, अध्यक्ष लायन सुनील मित्तल, उप मंडल अध्यक्ष लायन प्रवीण गुप्ता, दृष्टि दूत मंडलीय चेयरपर्सन विजन लायन अभिमन्यु गुप्ता, सचिव लायन पंकज गुप्ता द्वारा पटका व पगड़ी पहनाकर अभिनंदन पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायन सुनील मित्तल ने की। इस अवसर पर रीजन चेयरमैन लायन दीपक गोयल एवं जॉन अध्यक्ष लायन संदीप अग्रवाल की आधिकारिक यात्रा का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि शिक्षक मोमबत्ती की तरह स्वयं जलकर समाज को प्रकाशित करता है। शिक्षक की प्रसन्नता अपने शिष्य की प्रगति में ही निहित होती है। कार्यक्रम चेयरमैन लायन मूलचंद प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी ने सभी शिक्षकों को पटका पहनाकर सम्मानित किया। सम्मान से अभीभूत दिनेश शर्मा एवं रेखा वर्मा ने लायंस क्लब के पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर लायन वीरेंद्र त्यागी, डॉक्टर हर्षित गोयल, प्रदीप नैन, लायन दृष्टि मोगा, डॉक्टर रोहित मोगा, अतुल जिंदल, आर्य भूषण आर्य, संदीप गोयल एवं वरिष्ठ लायन राजपाल शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक