Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » समाजसेवी संस्था ने बच्चों को भेंट की पाठ्य सामग्री एवं ड्रेंस

समाजसेवी संस्था ने बच्चों को भेंट की पाठ्य सामग्री एवं ड्रेंस

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नेत्रपाल सिंह रामबाबू स्मृति सेवा एवं सांस्कृतिक संस्थान रजिस्टर्ड उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में अनाथ बच्चों को निःशुल्क पाठ्य सामग्री एवं ड्रेस का वितरण हरिप्यारी कुबेर शिशु शाला इंटर कॉलेज में किया गया। पाठ्य सामग्री पाकर बच्चों को चेहरों खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर हास्य कवि मनोज राजताली एवं प्रवेंद्र यादव द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान पांच अनाथ बच्चों को निःशुल्क ड्रेस, पुस्तक एवं अन्य पाठ सामग्री प्रदान की गई। प्रवेंद्र यादव ने कहा कि हरिप्यारी कुबेर शिशु शाला इंटर कॉलेज ककरऊ द्वारा अनाथ एवं विकलांग बच्चों को पूर्ण रूप से निःशुल्क शिक्षा देने की जो मुहिम चालू की गई है, वह काबिले तारीफ है। समाजके अन्य लोगों को इस प्रकार की मुहिम में अपना सहयोग देकर इसे आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए।इस मौके पर आशिक सविता, गौरव कुमार, सोनू यादव, अजीम खान, नीलम, सविता देवी, प्रवीण दीक्षित एवं प्रबंध समिति अध्यक्ष राजकांत यादव मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक