Tuesday, May 20, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नवग्रह शांति विधान पूजन के साथ अपनाया आकिंचन धर्म

नवग्रह शांति विधान पूजन के साथ अपनाया आकिंचन धर्म

बागपत। जनपद में बड़ौत के श्री अजितनाथ दिगंबर जैन मन्दिर मंडी में आज दस लक्षण पर्व के नवे दिन नवग्रह शांति विधान का आयोजन किया गया। सौधर्म इंद्र का सौभाग्य भोपाल सिंह, विपिन कुमार को प्राप्त हुआ। शांतिधारा का सौभाग्य प्रद्युम्न जैन बंटी को प्राप्त हुआ। विधानाचार्य पंडित रजनीश शास्त्री टीकमगढ़ ने इंद्र इंद्राणियो को भक्ति भाव से नवग्रह शांति विधान की पूजन कराई। सौधर्म्इंद्र विपिन जैन द्वारा मंडल पर 96 अर्घ्य समर्पित किये गए। संगीतकार अशोक राय ने पूजन में सुंदर भजन प्रस्तुत किये। शाम को मन्दिर में आरती और उसके बाद माउंट लिटेरा स्कूल के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाजे बाजे रे शहनाई, प्रभु रथ में ही सवार… गुजराती नृत्य आदि को विशेष रूप से सराहा गया, जिसका संचालन कुमारी शिखा और कुलदीप ने किया। कार्यक्रम में विजेंद्र जैन ,निशांत पालीवाल, कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर नीलू जैन, रचना, चांदनी, ज्योति, रविंद्र, अंशुल, कमल, पराग, रोहित आदि उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण राजकुमार जैन और संजीव जैन के द्वारा किया गया। लकी ड्रॉ के माध्यम से भाग्यशाली विजेताओं को पुरस्कार श्री वर्धमान युवा समिति द्वारा दिये गए।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक