Saturday, July 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 40 साल बाद वार्ड-66 पशुपति नगर की जनता को सीवर समस्या से निजातः पचौरी

40 साल बाद वार्ड-66 पशुपति नगर की जनता को सीवर समस्या से निजातः पचौरी

कानपुर। बुधवार को वार्ड-66 पशुपति नगर में सांसद सत्यदेव पचौरी ने नई सीवर लाइन का शिलान्यास किया। वार्ड-66 पशुपति नगर को लगभग 40 साल से ऊपर का समय गुजर गया, परन्तु वहाँ की लगभग 20 हजार से अधिक की आबादी पूर्व में डाली गई सीवर लाइन पर्याप्त क्षमता की न होने के कारण आज तक सीवर निकासी की समस्या से जूझ रही थी। जिसका मुख्य कारण वर्ष 1966 में डाली गई इण्ड़ियन ऑयल की पाइपलाइन है, जो प्रयागराज-कानपुर के बरौनी-कानपुर सेक्शन के नाम से जानी जाती है। जलकल विभाग द्वारा कई बार इण्ड़ियन ऑयल विभाग से पशुपति नगर वार्ड में सीवर लाइन डाले जाने हेतु एन.ओ.सी. प्राप्त करने के लिए पत्राचार किया गया, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। अगस्त 2021 में वार्ड की जनता ने कानपुर नगर सांसद सत्यदेव पचौरी से सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराया, जिसपर सांसद ने जलकल विभाग के अधिकारियों के साथ बैठकर समस्या को गहराई से जाना, और विभाग को निर्देशित किया कि पत्र व्यवहार में जो संशोधन की आवश्यकता है, उन्हें पूरा करके इण्ड़ियन ऑयल को पुनः भेजे, लेकिन इस बार मामला सिक्यूरिटी को लेकर फँस गया। जिस पर जलकल विभाग द्वारा ढाई करोड़ रुपया का इंश्योरेंस कराया गया तथा सांसद पचौरी ने इण्ड़ियन ऑयल के उच्च अधिकारियों से बात करके उपरोक्त वार्ड में सीवर लाइन डाले जाने हेतु जलकल विभाग को एन.ओ.सी. दिए जाने के निर्देश पर इण्ड़ियन ऑयल द्वारा सशर्त एन.ओ.सी. दे दी गई है, जिसके बाद से वार्ड निवासियों को सीवरेज डिस्चार्ज की समस्या से मुक्ति मिलने का रास्ता साफ हो गया। आज शिलान्यास के दौरान सांसद ने बताया कि नई सीवर लाइन बिछाए जाने में आ रही समस्त बाधाएँ दूर हो चुकी है, कार्य प्रारम्भ करा दिया गया है, नए वर्ष में यहाँ के निवासियों को इसका लाभ मिलने लगेगा।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक