Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छाता की भावना पांडे ने एटा जिले में जीता गोल्ड मेडल

छाता की भावना पांडे ने एटा जिले में जीता गोल्ड मेडल

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। प्रांतीय एथलीट खेल प्रतियोगिता अंडर 19 गोला फेंक में भावना पांडे पुत्री एड विश्वनाथ पांडे निवासी खानपुर हाल निवासी छाता ने गोल्ड मेडल जीत कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है, यह प्रतियोगिता एटा जिले में आयोजित की गई, भावना पांडे साधारण परिवार से हैं उनके पिता विश्वनाथ पांडे छाता तहसील में अधिवक्ता का कार्य करते हैं भावना पांडे के द्वारा गोल्ड मेडल जीत कर ले जाने पर पूरे परिवार क्षेत्र में हर्ष का माहौल है भावना पांडे सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा है। छात्रा के द्वारा गोल्ड मेडल लाए जाने पर विद्यालय परिवार के द्वारा भी खुशी जाहिर की गई है। इस दौरान क्षेत्र के तमाम लोगों ने छात्रा के द्वारा गोल्ड मेडल लाए जाने को लेकर खुशी जहर की है। जिनमें भाजपा जिला अध्यक्ष निर्भय पांडे, शोभाराम शर्मा, लोकामनी जादौन, अभय पाल सिंह, एड. प्रकाश सिंह, विजय, सुनील पांडे, ठाकुर लाल, मुरारी, प्रेम चंद, राधे श्याम, किशोर, हृदेश, देवेश तिवारी उर्फ बिट्टू पंडित, अजय नेता आदि हैं।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक