Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मिस इंडिया का खिताब मैने नहीं उत्तर प्रदेश ने जीता हैः अदिती सिंह

मिस इंडिया का खिताब मैने नहीं उत्तर प्रदेश ने जीता हैः अदिती सिंह

सासनी, हाथरस। यदि हौसले बुलंद हो तो मंजिल आसां होती है, इस बात को चरितार्थ करते हुए जयपुर में एक मिस इंडिया कम्प्टीशन के दौरान सासनी की बेटी ने बाजी मारकर क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया है, जिससे उसके परिजनों के साथ क्षेत्र के लोगों में भारी खुशी है। बता दें कि अदिति सिंह डा. विनय कुमार की पुत्री हैं, इनकी माता का नाम अलका सिंह है। जो चंदैया निवासी हैं हाल में कोतवाली चौराहे के निकट निवास कर रहे है और समाज सेवी ठा0 रामपाल सिंह की सुपौत्री हैं। अदिती ने दिनांक 23 सितंबर को मिस इंडिया 2023 का खिताब जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अदिती सिंह ने बताया कि फॉर एवर स्टार इंडिया द्वारा ओरगेनाइज किया गया था। इसका ग्राण्ड फिनाले 23 सितम्बर 2023 को जयपुर मेटरीयट होटल में हुआ। जिसमें हर राज्य के 100 से भी अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतिस्पर्धा अदिती को मिस जनेल 2023 का विनर चुना गया। अदिती ने बताया कि वह बीबीए द्वितीय वर्ष इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से दिल्ली के मेरी कॉलेज की छात्रा है। बताया कि इसके साथ वह अपनी पढ़ाई भी जारी रखे हैं इस कम्पटीशन को जीतने के लिए, अलग से कोई ट्रेनिंग नहीं ली। इसका श्रेय उसके माता-पिता और ससुरालियों को जाता है। अदिती की इस विजय से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक