Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक करोड़ 60 लाख की लागत से कोसी में बनेगी कान्हा गोशाला

एक करोड़ 60 लाख की लागत से कोसी में बनेगी कान्हा गोशाला

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। सड़कों पर घूम रहे गोवंशों से छुटकारा दिलाने के लिए अब शासन ने नगर में कान्हा गोशाला बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए नगर पालिका परिषद ने कान्हा गोशाला बनाने के लिए जमीन चिह्नित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एक करोड़ 60 लाख रुपये एक कान्हा गोशाला पर खर्च किए जाएंगे। शहरों, कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में सैकड़ों की संख्या में गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं। अनेकों हादसों का कारण बनने और फसलों को नुकसान पहुचा रहे गोवंशों को ग्रामीण गोशाला में भिजवाने की मांग कर रहे है। अब शासन ने नगर पालिका क्षेत्र में कान्हा गोशाला बनाने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक एकड में कान्हा गोशाला बनाई जाएगी और इसके लिए जमीन चिह्नित करने के आदेश दिए है। एक कान्हा गोशाला के लिए एक करोड़ 60 लाख रुपये का बजट दिया जाएगा। एक गोशाला में करीब 400 गोवंश रखे जाएंगे। नगर में कान्हा गोशाला बनने से सड़कों पर घूम रहे गोवंशों को संरक्षित किया जा सकेगा। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी निहाल सिंह ने बताया कि कान्हा गोशाला के लिए जमीन चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है। चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने बताया कि शासन से प्रस्ताव स्वीकृत होते ही काम शुरू करा दिया जाएगा।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक