Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार »  रैली के माध्यम से महिलाओं को किया जा रहा जागरूक !

 रैली के माध्यम से महिलाओं को किया जा रहा जागरूक !

रायबरेली। महिला सशक्तिकरण जन जागरूकता रैली को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने पुलिस लाईन ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आयोजित यह जन जागरूकता दो पहिया वाहन रैली पुलिस लाइन ग्राउंड से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों से होते हुए जीआईसी ग्राउंड में संपन्न हुई। इस रैली के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से संबंधित विभिन्न योजनाओं, प्रावधानों हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। जिसमें 1090 वीमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा ,1098 चाइल्ड लाइन ,102 स्वास्थ्य सेवा, 108 एंबुलेंस सेवा आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार शामिल है। इसके अतिरिक्त इस जागरूकता रैली ने महिलाओं के उत्थान हेतु संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, चिकित्सा सुविधा संबंधी मातृ वंदना योजना, जन आरोग्य योजना, पुलिस सहायता संबंधी जानकारी, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा अन्य योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया। इसी क्रम में राजकीय इंटर कॉलेज के प्रांगण में मिशन शक्ति के चौथे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जिलाधिकारी हर्षिता माथुर, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित समाजसेवियों, अधिकारियों/ कर्मचारियों व विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं के साथ देखा गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव,अपर जिला अधिकारी प्रशासन प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद, जिला प्रोबेशन अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समाजसेवियो व विभिन्न विभागों में कार्यरत अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।

⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक