Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सड़क हादसा में वायु सेना अधिकारी की पत्नी की मौत

सड़क हादसा में वायु सेना अधिकारी की पत्नी की मौत

मथुरा (श्याम बिहारी भार्गव )। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में वायु सेना के अधिकारी की पत्नी की मौत हो गई। हादसे में कई अन्य घायल हुए हैं। हादसे में घायल दो घायल किशोरियों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। हादसा यमुना एक्सप्रेस वे पर अंडरपास पुल से तेहरा के समीप करीब पचास फीट नीचे नौहझील राया मार्ग पर आ गिरी, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर यमुना एक्सप्रेस वे सुरक्षाकर्मियों के अलावा सुरीर पुलिस मौके पर पहुंच गई। देवी प्रसाद मिश्रा एयरफोर्स में जूनियर वारंट ऑफीसर हैं, वे इस समय दिल्ली में तैनात हैं। बुधवार की सुबह अपनी कार से अपनी पत्नी किसलाया उम्र 40 वर्ष, दो बेटियां जिज्ञासा और अदम्य के साथ दिल्ली से यमुना एक्सप्रेसवे होते हुए आगरा घूमने के लिए जा रहे थे। सुबह करीब आठ बजे के लगभग सुरीर कोतवाली क्षेत्र के माइल स्टोन 80 के समीप पहुंचकर अपनी कार को साइड में खड़ी कर लघुशंका के लिए वे लोग उतरे। सभी लोग कार से नीचे उतर कर साइड में खड़े थे, तभी नोएडा की ओर से तेज गति से आ रही हुंडई कार ने उन्हें चपेट में ले लिया। कार की टक्कर से किसलाया अंडरपास पुल से नीचे नौहझील रोड़ पर जा गिरीं, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। दोनों बच्चियां घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव का कहना है कि मृतक महिला के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही दोनों गाड़ियों को सड़क से हटवाकर आवागमन सुचारू कराया है।