Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तनाव को दूर करने के लिए अपने लिए भी निकाले समय : प्रमोद

तनाव को दूर करने के लिए अपने लिए भी निकाले समय : प्रमोद

♦ स्ट्रेस मैनेजमेंट बिषय पर विकास भवन में आयोजित हुई कार्यशाला
फिरोजाबाद। व्यस्त और भागदौड़ की जिंदगी से पैदा होने वाले तनाव को कम करने के लिए हमें अपने लिए भी कुछ समय निकालना चाहिए। तनाव जनित बीमारियों से बचाया जा सकता है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विवि के सौजन्य से जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में एक स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके द्वारा लोगों को मोटिवेशन किया गया।
कार्यक्रम में दबरई स्थित विकास भवन सभागार में अधिकारियों ने भाग लिया। इस दौरान अधिकारियों ने पूरी स्पीच को ध्यान से सुना। ग्रेटर नोएडा से पधारें मोटिवेशनल स्पीकर और कॉउंसलर प्रमोद कुमार के द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेंट बिषय पर लोगों को मोटिवेशन किया। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि अधिकारियों के साथ उनका यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मन की शक्ति को जाग्रत कैसे करे, स्ट्रेस को किस तरह कम किया जाए। इसको लेकर जानकारी दी गई है। प्रजापिता ईश्वरीय विवि की संचालिका सरिता बहन ने सभी आगुन्तको को कार्यशाला में आने पर आभार जताया। खुशी बहिन ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में प्रदीप कमार पांडेय, महेंद्र प्रताप सिंह, अशोक कुमार दीक्षित, कृष्णमोन सिंह, नीरज कुमार सिंहा, सुभाष चंद्र, प्रेम प्रकाश कुशवाहा, प्रदीप पांडे, शिव कुमार कुशवाह आदि मौजूद रहे।