Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कांग्रेसियों ने इन्दिरा गांधी व सरदार बल्लभ भाई पटेल को किया याद

कांग्रेसियों ने इन्दिरा गांधी व सरदार बल्लभ भाई पटेल को किया याद

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में घर संसार कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर तथा पूर्व गृहमंत्री, भारत रत्न स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती तथा प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आचार्य नरेंद्र देव की जयंती मनाई गई। इस अवसर कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि इंदिरा गांधी को उनके कड़े फैसलों, मजबूत इरादों तथा जनता के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए दुनिया में लोग उन्हें आयरन लेडी के नाम से जानते थे। पीसीसी सदस्य मनोज भटेले ने कहा कि पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने आजादी के बाद अपने तीव्र निर्णय के कारण देश को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ने में मदद की। इन्ही कारणों से गांधी जी ने सरदार पटेल को लौह पुरुष की उपाधि दी। इस दौरान जिला सचिव खजांची दिवाकर, अखिलेश शर्मा, रामकुमार रावत, चंद्रकांत यादव, सलमान, रोहित यादव, शिवम् यादव, चंचल यादव, फहीम, अरशद आदि लोग उपस्थित थे।