Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अधिकारियों के साथ विधायक ने किया छात्रावास का निरीक्षण

अधिकारियों के साथ विधायक ने किया छात्रावास का निरीक्षण

मथुरा, जन सामना ब्यूरो। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालक एवं राजकीय अनुसूचित जाति छात्रावास बालिका एवं ब्रज छात्रावास बालक 10 सिविल लाइंस मथुरा का गुरुवार को विधायक बलदेव पूरन प्रकाश द्वारा छात्रावासों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल सिंह, सुशील कुमार अधीक्षक राजकीय अनुसूचित जाति एवं ब्रज छात्रावास बालक तथा उषा आदित्य अधीक्षक राजकीय अनुसूचित जाति बालिका छात्रावास आदि उपस्थित मिले। बलदेव विधायक द्वारा छात्रावासों की स्थिति देखी गई तथा निर्देश दिए गए की छात्रावासों में रंगाई पुताई, अतिरिक्त स्टाफ की नियुक्ति, तीन माह में निरीक्षण ,साफ सफाई, साइकिल स्टैंड, खिड़की, छात्रावास में शौचालय की मरम्मत, बाउंड्री वॉल, एक अतिरिक्त बोरिंग, छात्रावास में अतिथियों के रुकने हेतु एक रूम, आवासीय छात्रों हेतु बेंच तथा उसके ऊपर पत्थर से लगवाने के लिए निर्देश दिए गए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा को दूरभाष पर निर्देश दिए कि एक फर्स्ट एड बॉक्स प्रति छात्रावास में आवासीय छात्रों के लिए प्रदान किए जाएं तथा समय समय पर छात्रावासों में छात्रों का परीक्षण करते रहे। विधायक द्वारा समाज कल्याण मंत्री, प्रमुख सचिव समाज कल्याण, जिला अधिकारी, नगर आयुक्त आदि से दूरभाष पर वार्ता की गई और छात्रावासों में सुविधाओं को सुदृंढ़ करने पर चर्चा की गई। छात्रावास की स्थिति देखते हुए छात्रावास का सौंदर्यकरण होना आवश्यक है। छात्रावासो में पार्क, ओपन जिम आदि जैसे प्रस्ताव को प्रस्तुत करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए।