Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मचारियों ने दी कामबंद हडताल की चेतावनी

सफाई कर्मचारियों ने दी कामबंद हडताल की चेतावनी

सासनी, हाथरस। कस्बा में सफाई कर्मचारी संघ के बैनरतले सफाई कर्मचारियों ने एक आवश्यक बैठक आहूत कर बच्चा पार्क में धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर काम बंद हडताल शुरू कर दी है।
मंगलवार को सफाई कर्मचारी संघ अध्यक्ष प्रदीप कुमार बाल्मीकी केे नेतृत्व में काम बंद हडताल का अल्टीमेटम दे रहे सफाई कर्मचारियों का अरोप था कि ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा उनकी किसी भी मांग को मंजूर नहीं किया गया है। ईओ और नगर पंचायत अध्यक्ष की हठधर्मी और मनमानी के कारण सफाई कर्मचारी काफी परेशानियों से गुजर रहे है। सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का जब तक निस्तारण नहीं किया गया तब तक चौन से नहीं बैठेंगे और सफाई कर्मचारी कामबंद हडताल शुरू कर देंगे। जिसकी जिम्मेदारी ईओ और अन्य अधिकारियों की होगी।
इस दौरान शारदा देवी, गीता, कुलदीप, नीलम, चंद्रभान, चंद्रशेखर, रवि कुमार, ताराचंद, दीपक, दिनंश, हरीशंकर, मनोज, चंद्रभान आदि सफाई कर्मचारी मौजूद थे।