Friday, June 14, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मलिन बस्तियों में बांटी लइया, खील, खिलौने…

मलिन बस्तियों में बांटी लइया, खील, खिलौने…

कानपुर नगर। ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस ईस्ट क्लब ने इंद्रा नगर की झुग्गियों एवं मलिन बस्तियों में लगभग 500 परिवारों में लइया, खील, खिलौने, दिये, बत्ती, तेल, कपड़े आदि सामग्री का वितरण किया जिसमें क्लब के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। क्लब की एमसीसी हेमलता शर्मा ने बताया कि समय-समय पर हमारा क्लब अलग-अलग जगह पर सेवा कार्य करता रहता है। अध्यक्ष अर्पणा सिंह, सचिव ममता श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुनीता वार्ष्णेय, पी.आर.ओ. रेखा सिंह, कृष्णा शर्मा, रेखा गुप्ता, रश्मि सिंह, आरती कटियार, मंजू श्रीवास्तव, प्रीती माथुर, सुषमा वर्मा आदि ने विशेष योगदान किया। वितरण के लिए सामान भी एमसीसी हेमलता शर्मा, अध्यक्ष अर्पणा सिंह एवं रश्मि सिंह ने सड़क किनारे विक्रेताओं से खरीदा जिससे उनकी भी आय हो सके और वह भी खुशी से दिवाली मना सकें।