Thursday, September 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत में घट यात्रा के साथ 17 नवंबर से शुरू होगा पंच कल्याणक महोत्सव

बागपत में घट यात्रा के साथ 17 नवंबर से शुरू होगा पंच कल्याणक महोत्सव

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के बड़ौत जैन नगरी में चातुर्मास कर रहे व राजकीय अतिथि से सम्मानित आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज ससंघ के सानिध्य में बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के तत्वावधान में दिगंबर जैन छोटा मन्दिर के नवनिर्मित चौत्य वृक्ष जिनबिम्ब का पंचकल्याणक महोत्सव का शुभारंभ घट यात्रा के साथ 17 नवंबर से शुरू होगा।
पांच दिवसीय यह महोत्सव 22 नवंबर तक दिगंबर जैन कॉलेज के सी फील्ड में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा।
जैन समाज के प्रेस प्रवक्ता वरदान जैन ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर से शुरू होने वाले महोत्सव के पहले दिन सुबह 9 बजे रथयात्रा और घट्यात्रा निकाली जायेगी। यात्रा नगर के बड़ा जैन मन्दिर से प्रारंभ होकर नेहरू मूर्ति, सब्जी मंडी होते हुए दिगंबर जैन कॉलेज के सी फील्ड में पहुुंचेगी। जहाँ पर मंडप शुद्धि, ध्वजारोहण, मंगल कलश स्थापना, सकलीकरन आदि मांगलिक क्रियाएँ संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर को गर्भ कल्याणक और दोपहर में माता की गोद भराई की रस्म होगी। पंडित श्रेयांस जैन के दिशा निर्देशन और प्रतिष्ठाचार्य हंसमुख जैन धरियाबाद के नेतृत्व में पंचकल्यानक की सभी मांगलिक क्रियाएँ संपन्न होंगी। प्रसिद्ध संगीतकार रामकुमार जैन दोराहा इस अवसर पर संगीत के साथ अपनी मधुर स्वर लहरी बिखेरेंगे।
उन्होंने बताया कि महोत्सव के लिए सौधर्म इंद्र राजकुमार जैन, कुबेर इंद्र अंकुर जैन, यज्ञनायक अशोक जैन, भगवान के माता पिता अभय जैन, ईशान इंद्र मनोज जैन, सानत इंद्र विपुल जैन, माहेंद्र इंद्र सौरभ जैन, ब्रहम इंद्र संकल्प जैन, ब्रमोत्तर इंद्र संदीप जैन, लांतव इंद्र सचिन जैन भारती, महाशुक्र इंद्र गौरव जैन सुम्मी, शुक्र इंद्र हर्षित जैन, आनत इंद्र दीपक जैन, प्राणत इंद्र नमन जैन, शतार इंद्र चिराग जैन, स्वागताध्यक्ष धनपाल जैन, ध्वजारोहण कर्ता सुनील जैन होंगे। महोत्सव को सफल बनाने में बड़ौत दिगंबर जैन समाज समिति के समस्त पदाधिकारी व समाज के अन्य काफी संख्या में श्रद्धालु जुटे हुए हैं।