Tuesday, July 9, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पराली जलाने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगाः एन. टी. प्रतिमा

पराली जलाने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगाः एन. टी. प्रतिमा

बिंदकी/फतेहपुर। छोटे-बड़े किसान जो भी हों यदि पराली को जलाते हुए पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के साथ जुर्माना तथा मुकदमा दर्ज किया जाएगा। यह बात तहसील क्षेत्र के सरकंडी चौकी में आयोजित बैठक में नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी ने उपस्थित किसानों के बीच कही। शुक्रवार को नायब तहसीलदार प्रतिमा द्विवेदी ने उक्त बैठक के दौरान कही कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण होता है, जो मानव जीवन के लिए बेहद हानिकारक है। उन्होंने कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय और शासन के निर्देश के अनुसार यदि कोई भी व्यक्ति या किसान पराली जलाते पाया गया तो उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर उपस्थित कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत और गांव में जो भी चौकीदार नियुक्त किए गए हैं उनकी यह जिम्मेदारी बनती है कि यदि कोई पराली जलाता है तो तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचित करें। ऐसा न करने पर उस चौकीदार से इसका स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। कहा कि ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों को भी इस बात पर निगाह रखनी होगी कि कोई भी पराली जलाने न पाए। उन्होंने कहा यदि किसी किसान के पास ज्यादा पराली है तो वह गौशाला में दान करने का काम करें, ताकि उसके बदले उन्हें गौशाला की खाद दी जा सके। बैठक में सरकंडी चौकी इंचार्ज सरनाम सिंह, लेखपाल अनुराग बाजपेई, राजेश कुमार के अलावा फारूक, अंगद सिंह, महेंद्र सिंह, जयप्रकाश यादव, कल्लू सिंह, अरुण गिहार, अतुल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।