Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिव महापुराण कथा में नारद प्रसंग की लीला सुन शिवभक्त हुए प्रफुल्लित

शिव महापुराण कथा में नारद प्रसंग की लीला सुन शिवभक्त हुए प्रफुल्लित

फिरोजाबाद। गोपाल आश्रम में विराजमान सर्वेश्वर चिंताहरण महादेव की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। शिव महापुराण कथा में आचार्य शिवदास राघवाचार्य ने नारद प्रसंग का मनमोहक वर्णन करते हुए कहा कि पुत्र का अपने पिता का आदर करते हुए अपने नित्य कर्मो का पालन करना चाहिए। पिता पुत्र के जीवन में हो रही तरक्की से प्रसन्न होता है। शिवपुराण कथा की आरती भाजपा जिलाध्यक्ष राकेश शंखवार द्वारा की गई। इस दौरान मुख्य यजमान आलोक अग्रवाल, भावना अग्रवाल, यजमान लक्ष्मी रानी बसंल, रामनरेश बंसल, ममता, रिद्वी, शैलेश अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, प्रियंका, राहुल कुमार, जितेन्द्र राठौर, रिषभ राठौर, रिषभ गर्ग, अंकिता भारद्वाज आदि शिव भक्त मौजूद रहे।