Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनावों में झूठा प्रचार कर घरेलू गैस के दामों को कम करने का वादा कर रही भाजपा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष

चुनावों में झूठा प्रचार कर घरेलू गैस के दामों को कम करने का वादा कर रही भाजपा: कांग्रेस जिलाध्यक्ष

फिरोजाबाद। विभिन्न राज्यों में हो रहे चुनाव में भाजपा घरेलू सिलेंडरों के दामों को कम करने का प्रचार कर रही है जबकि उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार होने के बाबजूद घरेलू सिलेंडरों के दामों को कम नहीं किया गया। इससे भाजपा के दोहरे चरित्र का पता चलता है। उक्त विचार कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी ने अपने घर संसार कार्यालय पर आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश और मिजोरम में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। इन चुनावों में बीजेपी द्वारा फिर से अपने झूठे जुमलो का पिटारा खोलते हुए राजस्थान में घरेलू गैस 450 रु प्रति सिलेंडर और छत्तीसगढ़ में 500 रु प्रति सिलेंडर देने का वादा किया गया है। वार्ता के दौरान पीसीसी सदस्य मनोज भटेले, पीसीसी सदस्य कुसुम सिंह, जिला उपाध्यक्ष कमलेश जैन, यतेंद्र कुमार सिंह, रामकुमार रावत, ललित शर्मा, विकास शर्मा, सलमान, नीरज, आकांक्षा, रमन बघेल आदि मौजूद रहे।