Sunday, October 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रतिभा सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

फतेहपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फतेहपुर के तत्वावधान में आयोजित हुए ग्रामीणांचल क्षेत्र के प्रतिभा सम्मान समारोह का समापन व पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम सर्वाेदय इंटर कालेज परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विकास गुप्ता, विशिष्ट अतिथि अशोक तपस्वी,मुख्य वक्ता व अभाविप कानपुर प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी,प्रांत सहमंत्री बलराम द्विवेदी, जिला संयोजक अभय राज मिश्र,स्वागत समिति अध्यक्ष व असोथर नगर पंचायत के चेयरमैन नीरज सिंह सेंगर, कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र भदौरिया ने दीप प्रज्वलन व सरस्वती एवं विवेकानंद के प्रतिमा पर पुष्पर्चन करके किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जनपद की अयाहशाह विधायक विकास गुप्ता ने अपने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आयोजित किया यह कार्यक्रम अत्यंत ही प्रशंसा योग्य है। मुझे इस कार्यक्रम मे बतौर अतिथि उपस्थित होना का सौभाग्य प्राप्त हुआ है यह मेरे लिए गर्व का क्षण है। विशिष्ट अतिथि जनपद के वरिष्ठ समाजसेवी एवं एंबुलेंस मैन के नाम से जनपद में प्रसिद्ध अशोक तपस्वी जी उपस्थित रहे।उन्होंने प्रतिभागियों से कहा की प्रतियोगिता में प्रतिभाग अवश्य करना चाहिए जिससे हमें अपनी क्षमता का ज्ञान होता है।जिला संयोजक अभय राज मिश्रा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में कार्यक्रम की प्रस्ताविकी का विषय रखते हुए छात्र तरुणाई को संबोधित किया।
एबीवीपी कानपुर प्रांत सहमंत्री बलराम द्विवेदी ने परिषद का विषय रखते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिक्षा तथा सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं। 1947 देश के आजादी के बाद जब देश राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय क्षेत्र में उत्पन्न चुनौतियों का सामना कर रहा था, तब विद्यार्थी परिषद का एक अभियान शुरू हुआ। विद्यार्थी परिषद ने यह मत रखा कि छात्रशक्ति-राष्ट्रशक्ति है। तब से शिक्षण संस्थानों में अन्य छात्र संगठनों ने भी छात्र शक्ति का जय घोष करने लगे हैं।
मुख्य वक्ता व प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने छात्र तरुणाई को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापनाकाल से ही छात्रहित व राष्ट्रहित से जुड़े मुद्दों के साथ संघर्षरत रहते हुए समाज अपनी भूमिका सुनिश्चित करता है।लगातार विभिन्न आंदोलनात्मक गतिविधियों व रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक कार्यों में सहभागिता करता है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन होने के साथ साथ एक ऐसा संगठन है जो दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करता है।
एबीवीपी द्वारा आयोजित हुए प्रतिभा सम्मान समारोह के अंतर्गत बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जनपद के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 400 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र भदौरिया ने उपस्थित सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की। मंच संचालन खागा तहसील संयोजक अक्षय त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शैक्षणिक परिवार के साथ सर्वाेदय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य संतोष सिंह एवं विद्यार्थी परिषद से बांदा विभाग संगठन मंत्री बृजनंदन राय,आदित्यांश सिंह, सुमित मिश्र, अनूप सिंह, शौर्य श्रीवास्तव, प्रतीक शुक्ला, वैभव सिंह, आदर्श सिंह, प्रत्युष तिवारी व आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।