Monday, July 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नेशनल यूथ पार्लियामेंट के आयोजन में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

नेशनल यूथ पार्लियामेंट के आयोजन में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार के आवासीय परिसर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में नेशनल यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र कुमार मिश्र ने किया। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य छात्रों के भीतर कुशल नेतृत्व की भावना को जागृत करना था। प्रधानाचार्य ने कहा कि इस आयोजन में बच्चों के द्वारा सार्वजनिक समस्याओं का संवैधानिक निराकरण को मॉक पार्लियामेंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। छात्रों को संसद की कार्य प्रणाली जैसे प्रश्न काल, शून्य काल, बिल पास करने की प्रक्रिया का भी ज्ञान कराया गया । इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपनी क्षमता का अद्भुत प्रदर्शन किया। कक्षा 9 के छात्र अरुण श्री दिलाई ने मार्शल की तो मोहम्मद अम्मार ने स्पीकर और सिद्धार्थ मिश्रा ने जनरल सेक्रेटरी की भूमिका अदा की, जबकि छात्र हेमन्त साहू ने प्रधानमंत्री का अभिनय किया और अन्य मंत्रियों में जान्हवी साहनी (पर्यटन मंत्री) हरेन्द्र कुशवाहा (सड़क, ट्रांस्पोर्ट और सड़क और परिवहन मंत्री) रुद्र अग्रहरी (गृहमंत्री) आशुतोष यादव (रेल मंत्री) अंश तिवारी (शिक्षा मंत्री), खुशी मौर्या (वित्त मंत्री), रितेश पांडे (रक्षा मंत्री) श्रृष्टि (बाल विकास मंत्री) आदि ने अपने-अपने मंत्रालयों से संबंधित विपक्ष के सवालों का पूरी जिम्मेदारी से उत्तर दिया। विपक्ष में दीपांशी, इशिका आरुषि कुमारी और अंशिका ने सत्ता पक्ष को अपने चुभते सवालों से खूब परेशान किया। ऐसा लग रहा था कि पक्ष और विपक्ष में अपने को सही साबित करने की होड़ लगी हो।
प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में छात्रों को देश का भविष्य बताया, उन्होंने कहा कि हमें अपने अधिकारों से ज्यादा अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पुष्पा देवी, वसुंधरा वाजपेई, बृजेश कुमार शॉ का विशेष योगदान रहा।