Monday, July 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस और एसओजी की टीम ने चार चोर दबोचे

पुलिस और एसओजी की टीम ने चार चोर दबोचे

फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने चार शतिर चोर गिरफ्तार कर लिये। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 एंड्रायड मोबाइल फोन, एक तमंचा और तीन कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने पकड़े गये चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में मोबाइल चोरी, लूट की घटनाओ पर अंकुश लगाने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना रामगढ़ पुलिस द्वारा चोरी, लूट करने वाले चार चोरों को साँती रोड पर भीकनपुर तिराहा के पास से सुबह पौने दस बजे गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 12 एंड्रॉयड फोन व एक तंमचा बरामद किया। गिरफ्तार चोरों के विरुद्ध थाना रामगढ़ पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पकड़े गये चोरों ने अपना नाम शहबाज पुत्र गफूर खाँ निवासी मोहम्मदी मस्जिद के पास 60 फुटा रोड कश्मीरी गेट, अवधेश पुत्र सुनील कुमार निवासी सीएनजी पेट्रोल पम्प के सामने प्रेमनगर सैलई थाना रामगढ़ और राहुल यादव पुत्र सुरेश यादव निवासी नगला पान सहाय, गौतम सिंह पुत्र सुघर सिंह निवासी टाँपा कलाँ थाना उत्तर बताए हैं। बरामद मोबाइल शिकोहाबाद, टूंडला, जसराना और सिरसागंज से लूटे बताये हैं। पकड़ने में प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार, प्रभारी सर्विलांस अनुज कुमार राणा, प्रभारी एसओजी अनूप कुमार भारतीय, उप निरीक्षक श्याम प्रकाश, राजकुमरा, मोहन श्याम, प्रहलाद सिंह, योगेन्द्र सिंह सहित एसओजी टीम भी मौजूद रही।