Monday, July 8, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन एवं नगर पंचायत हुई फेल

व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन एवं नगर पंचायत हुई फेल

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। बरसाना यानि श्री राधारानी की नगरी बरसाना में देश विदेश से दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं के लिए कई कई घंटों जाम में फंसना एक नासूर बनता नजर आ रहा है। न कोई पुलिस प्रशासन की ठोस व्यवस्था ही नजर आती है और नगर पंचायत ठेकेदारों की ही पार्किंग व्यवस्था सही नहीं है। नगर पंचायत ने पुराना बस स्टैंड बृजेश्वरी इंटर कॉलेज के सामने वाली सड़क को ही पार्किंग बना दिया। श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोग भी अब आए दिन लगने वाले जाम से कराहने लगे है पर हालत सबसे ज्यादा खराब होती है, जब श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन करने उमड़ती है। बरसाना में राणा की प्याऊ से गोवर्धन रोड तक, बस स्टेंड से वीआईपी मार्ग तक व चिकसौली मार्ग से यादव मौहल्ला तक अक्सर जाम जैसे हालात नजर आते हैं। जाम लगना आम बात थी अब तो दीपावली से रोजाना जाम लग जाता है। पुलिस प्रशासन की जाम को लेकर तैयारियां नाकाम साबित हो रही हैं। मंदिर खुलने के साथ ही श्रद्धालुओं की आवक बरसाना में बढ़ जाती है। मंदिर खुलने और बंद होने तक जाम का दवाब इन मार्गों पर बना रहता है। जबकि कस्बा में गाडियां अन्दर न जाये इसे लेकर नगर पंचायत बरसाना ने पार्किंग का ठेका भी उठा दिया है पर कोई ठोस इंतजाम नहीं है ऐसे में स्थानीय लोगों को अपने संस्थान, खेत या अन्य स्थानों पर आने जाने में घंटों का समय बर्बाद करना पड़ता है। स्कूली बच्चों और श्रद्धालुओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।