Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मां गंगा के तट पर महाआरती व दीपदान के साथ गंगा स्नान व मेले का शुभारंभ

मां गंगा के तट पर महाआरती व दीपदान के साथ गंगा स्नान व मेले का शुभारंभ

रायबरेली। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति की ओर से क्षेत्र के गोकना घाट पर महाआरती व दीपदान का आयोजन किया गया। बता दें कि कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गोकर्ण ऋषि की तपोस्थली गोकना घाट पर गंगा महाआरती व दीपदान के साथ ही गंगा स्नान व मेले का भी शुभारंभ हो गया। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति की ओर से आयोजित गंगा महाआरती के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के अनुज समाजसेवी बृजेश प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक एनटीपीसी मनदीप छाबड़ा, एसडीएम सिद्धार्थ चौधरी ने यजमान की भूमिका निभाई। गंगा महाआरती के बाद 2100 दीपदान किया गया। तीर्थ पुरोहित रमेश द्विवेदी व पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने वैदिक रीति रिवाज से कार्यक्रम को संपन्न कराया। इस दौरान पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया। महाआरती व दीपदान के अवसर पर हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान तहसीलदार दीपिका सिंह, बीडीओ कामरान नेमानी, थाना प्रभारी आदर्श कुमार सिंह, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्ण चन्द्र जायसवाल, शिवेन्द्र सिंह चुन्नू, हरिश्चंद्र कौशल, कनक बिहारी सिंह, अमरेन्द्र सिंह चच्चू, रतिपाल शुक्ला, पारसनाथ पांडेय, रामप्रताप साहू समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।