Friday, April 4, 2025
Breaking News
Home » लेख/विचार » “बहुमूल्य जिंदगी”

“बहुमूल्य जिंदगी”

डॉ० साधना शर्मा (राज्य अध्यापक पुरस्कृत) इ० प्र० अ० पूर्व मा०वि०कन्या सलोन, रायबरेली

अपनों के साथ खुशी के कुछ पल बिताए,
बड़ी अनमोल है सबकी जिंदगी।
जाने कब मुख मोड़ ले क्षणभंगुर जिंदगी,
सुन बड़ी अजीब है यह जिंदगी।
अभी वक्त है संभल जा तू सबसे मिल जा,
फिर मौका न देगी यह जिंदगी।
होली पर्व के रंग सी सनी है यह जिंदगी,
ईद में गले लगती यह जिंदगी।
ईश्वर की अद्भुत संरचना है यह जिंदगी,
बड़ी नाजुक सी है यह जिंदगी।
ये हिंदू मुस्लिम सिख इसाई की जिंदगी,
वतन की सुरक्षा में सब जिंदगी।
इन वीरों की बड़ी ख़ौफ भरी है जिंदगी।…