Sunday, November 10, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हमने आपके लिए कितना कुछ किया, गांव-गांव जाकर बताएगी सरकार

हमने आपके लिए कितना कुछ किया, गांव-गांव जाकर बताएगी सरकार

मथुरा। लोकसभा चुनाव से पहले सरकार सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार में जुट गई है। लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है और उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह सरकार जनकल्याण की तमाम योजनाओं को विगत सालों में सफलतापूर्वक संचालित करती रही है और इन योजनाओं ने आम लोगों के जीनव को किस तरह से सुगम बनाया है। सरकार दिसंबर जनवरी में विकसित भारत का संकल्प लेकर गांव गांव पहुंच रही है। सरकार के मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों के साथ संसदीय क्षेत्र के जिलों में गांव गांव जाकर जनता को मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार के कार्यकाल की उपलब्धियां बताएंगे। जनपद मथुरा में एक वैन विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए प्राप्त हो चुकी है। इस तरह की कुल चार वैन जनपद को प्रचार प्रसार के लिए मिलेंगी। इस वैन को जनपद के फरह विकासखण्ड के ग्राम भाहई में एवं धरमपुरा में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। दोनों ही ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल संचालन किया गया। जिसमें कृषकों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग किया गया। जनपद में एक वैन प्राप्त हो चुकी है। कुल चार वैन जनपद को आवंटित की गई हैं, शीघ्र ही दो वैन और प्राप्त हो जाएंगी। वैनों का संचालन तय रूट प्लान के अनुसार कर कार्यक्रम को सम्पन्न कराया जायेगा। जिससे ग्रामीण अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ले सकेंगे।