Sunday, July 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सम्पूर्ण समाधान दिवसः 47 शिकायतों में आठ का मौके पर हुआ निस्तारण

सम्पूर्ण समाधान दिवसः 47 शिकायतों में आठ का मौके पर हुआ निस्तारण

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को तहसील सिरसागंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 47 शिकायतें में से मौके पर आठ शिकायतों का निस्तारण कराया। बाकी शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को तीन दिवस व अधिकतम एक सप्ताह में पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे, विद्युत, राजस्व, राशन, जल भराव, ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी, अतिक्रमण आदि की शिकायतंेे प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी को निर्देश दिए कि वह मौके पर जाकर शिकायतों को पूरी गुणवत्ता के साथ निस्तारित कराए और शिकायतकर्ता को अवगत भी कराए। उन्होने कहा कि शिकायतकर्ता की संस्तुष्टि ही शिकायतकर्ता का पैमाना होगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 27 अक्टूबर से 9 दिसम्बर तक चलाए जा रहें विशेष पुनरीक्षण अभियान 2024 के कार्याें का निरीक्षण किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, प्रभागीय निदेशक वानिकी विकास नायक, उपजिलाधिकारी सिरसागंज, तहसीलदार सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।